John Buchanan on Bhuvneshwar Kumar: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में अपने सफर का आगाज कर लिया है. टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को रोमांचक तरीके से चार विकेट से मात दी. वहीं इस मुकाबले में भारत के ओर से अनुभवी स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की थी और अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन खर्च करते हुए 1 विकेट अपने नाम किया.
हालांकि इससे पहले भुवनेश्वर टी20 में पिछले कुछ समय से काफी महंगे साबित हो रहे थे. पर इस बड़े मुकाबले में उन्हें शानदार प्रदर्शन किया. वहीं अब इस अनुभवी गेंदबाज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जॉन बुकानन ने बड़ा बयान दिया है.
भुवनेश्वर कुमार कर सकते हैं सरप्राइज
भुवनेश्वर कुमार को लेकर बयान देते हुए जॉन बुकानन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में मेन इन ब्लू के लिए भुवी एक सरप्राइज फैक्टर बन सकते हैं. भारत की गेंदबाजी उनके बल्लेबाजी के अपेक्षा में मजबूत नहीं है. पर मुझे लगता है कि भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया में शुरूआती कुछे घंटों में अपनी स्विंग से सरप्राइज कर सकते हैं. ऐसे में वह एक खतरनाक विकल्प बन सकते हैं और एक और दो विकेट झटक सकते हैं. भारत के अन्य गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन्स में अभी भी अनुभवहीन है ऐसे में भुवी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
डेथ ओवर्स रही है भुवी की परेशानी
आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ सालों से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं. वह नई गेंद से काफी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. वह लगातार नई गेंद से विकेट लेने में भी कामयाब हुए हैं. पर उनकी चिंता डेथ ओवर्स रही है. दरअसल, पिछले कुछ महीनों से भुवी डेथ ओवर्स में काफी महंगे साबित हुए हैं. वह अंत के ओवर्स में विकेट लेने में भी कामयाब नहीं हुए और काफी महंगे साबित हुए हैं. हालांकि अगर शुरूआत के ओवर्स के बात करें तो एशिया कप 2022 में भुवी ने सबसे अधिक विकेट अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: बारिश की वजह से रद्द हुआ न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान का मैच, नहीं हुआ टॉस