केपटाउन: भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने स्वीकार किया कि मेहमान टीम के गेंदबाजों ने 30 रन ज्यादा दे दिये जिससे दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 286 रन तक पहुंच गई. मेजबान टीम का एक समय स्कोर तीन विकेट पर 12 रन था.
भुवनेश्वर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘हां हमने दक्षिण अफ्रीका को कुछ रन अतिरिक्त दे दिये. मुझे लगता है कि उन्होंने 25 .30 रन अतिरिक्त बना लिये.’’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर घंटे के खेल में ऐसे 2-3 ओवर थे जहां हमने आसानी से बाउंड्री गंवाईं. इस मामले में हम सुधार कर सकते हैं.
73.1 ओवर की समाप्ती पर ऑल-आउट होने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने खराब बल्लेबाज़ी के बावजूद पूरी पारी में 3.90 के औसत से रन बनाए. जिसकी वजह से मेज़बानव टीम ने 25-30 रन अतिरिक्त बना लिए.
हालांकि गेंदबाज़ों पर निशाना साधने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाज़ों के प्रदर्शन पर थोड़ी संतुष्टी जताते हुए कहा, 'पहली पारी में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान भी ये हमारे लिए चिंता का विषय बना हुआ था, हम लगातार उनके(दक्षिण अफ्रीका) रन-रेट को कम करने की बात कर रहे थे क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के लिहाज़ से ये बहुत ज्यादा था. रन-रे
के मामले में हमें दूसरी पारी में सुधार की ज़रूरत है, इसके अलावा हमने शानदार गेंदबाज़ी की हम सही लाइन और लैंग्थ से गेंदबाज़ी की.'
भुवनेश्वर कुमार ने पहली पारी में 87 रन देकर कुल 4 विकेट चटकाए. वो शिखर धवन की मिस फील्डिंग से पांचवा विकेट लेने से चूक गए. लेकिन उन्होंने इसपर निराशा ज़ाहिर नहीं की.
भुवनेश्वर कुमार की आग उगलती गेंदबाज़ी से एक वक्त पर ऐसा लगने लगा था कि दक्षिण अफ्रीकी टीम जल्द ही ऑल-आउट हो जाएगी. लेकिन विरोधी टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और फाफ डूप्लेसी ने तेज़ तर्रार पारियां खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.
इन दोनों की अर्धशतकीय पारियों की मदद से साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 286 रन बनाए. जिसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम इंडिया की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और भारत ने अपने 3 बड़े विकेट गंवा दिए. पहले मुरली विजय, उसके बाद शिखर धवन और दिन का खेल खत्म होते-होते कप्तान विराट कोहली भी खराब शॉट खेलकर शिकार बन गए. दिन की समाप्ती पर भारत 28 रन बनाकर 3 विकेट गंवाकर खेल रहा है.
मुकाबला किस ओर करवट लेगा इसका निर्णय आज के मैच से होना तय लगता है.