UP T20 League: 4 ओवर 1 मेडन और 4 रन... शेर अभी बूढ़ा नहीं हुआ है! यूपी टी20 लीग में छा गए भुवी
Bhuvneshwar Kumar: यूपी टी20 लीग में भुवनेश्वर कुमार ने यूपी फाल्कन्स के लिए 4 ओवर डाले. इस तेज गेंदबाज ने अपने स्पेल में महज 4 रन खर्च किए. इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन डाला.
Bhuvneshwar Kumar In UP T20 League 2024: शुक्रवार को यूपी टी20 लीग 2024 में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी के आगे विपक्षी बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आए. भुवनेश्वर कुमार ने बल्लेबाजों को 1-1 रन के लिए तरसा दिया. यूपी टी20 लीग में भुवनेश्वर कुमार ने यूपी फाल्कन्स के लिए 4 ओवर डाले. इस तेज गेंदबाज ने अपने स्पेल में महज 4 रन खर्च किए. इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन डाला. काशी रुद्रा के बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर रन बनाने के लिए तरसते रहे, लेकिन इस गेंदबाज ने दिखा दिया कि शेर अभी बूढ़ा नहीं हुआ है.
भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार हैं भुवनेश्वर कुमार!
भुवनेश्वर कुमार ने 20 डॉट गेंदें डाली. अब सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का कहना है कि भुवनेश्वर कुमार में काफी क्रिकेट बाकी है. खासकर, यह तेज गेंदबाज भारत के लिए टी20 मैचों में नजर आ सकता है. इससे पहले भुवनेश्वर कुमार आखिरी बार साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में मैदान पर उतरे थे. इसके बाद से भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. वहीं, यूपी टी20 लीग में काशी रुद्रा और लखनऊ फाल्कन्स मैच की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार की टीम लखनऊ फाल्कन्स ने आसान जीत दर्ज की.
वनेश्वर कुमार की लखनऊ फाल्कन्स ने काशी रुद्रा को हराया
पहले बल्लेबाजी करने उतरी काशी रुद्रा की टीम 20 ओवर में महज 111 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई वाली लखनऊ फाल्कन्स ने समर्थ सिंह की दमदार फिफ्टी की बदौलत महज 13.5 ओवर में 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: द्रविड़ के आते ही राजस्थान रॉयल्स ने बना लिया है गेम प्लान, कुमार संगकारा ने दिया संकेत
Paralympic 2024: चीन का दबदबा बरकरार', भारत का बेस्ट लेकिन मेडल टैली में काफी पीछे, जानें ताजा हाल