अगले महीने यूएई में होने वाले एशिया कप से पहले भारत के लिए अच्छी खबर आई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार फिट घोषित कर दिए गए हैं. कुमार भारत में चल रहे चार टीमों के टूर्नामेंट में इंडिया ए की ओर से खेलते दिखेंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे स्थान(29 अगस्त) के लिए होने वाले इस मैच के जरिए भुवी अपनी फिटनेस साबित करेंगे.
आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में भुवी चोटिल हो गए थे. उनके कमर में चोट थी जिसके कारण वो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. लंदन में खेले गए टेस्ट के बाद उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेज दिया गया था. पहले ये खबर आई थी कि भुवी चार सप्ताह मैदान से दूर रहेंगे लेकिन उनकी समय से पहले ठीक नहीं हो पाई और उन्हें बाकी बचे दो टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया.
इस चोट की वजह से भुवी को निधास ट्रॉफी और अफगानिस्तान के खिलाफ हुए ऐतिहासिक टेस्ट मैच से भी बाहर रहना पड़ा था.
भुवी से पहले भारतीय टीम को उस वक्त झटका बड़ा झटका लगा था जब आयरलैंड के खिलाफ टी 20 मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह अपना हाथ चोटिल करा बैठे थे. भुवी और बुमराह के टीम से बाहर रहने का असर भारत के खेल पर दिखा. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद टीम पहले दो टेस्ट में हार गई. बुमराह की वापसी के बाद भारत ने टेस्ट सीरीज में भी वापसी की.
एशिया कप से पहले भुवी के फिट होने से भारत की बड़ी समस्या सुलझती दिख रही है.