India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium), कटक में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में गेंदबाजों ने कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को निराश किया.
7 विकेट से मिली थी हार
सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर बाहर गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत को सीरीज की कमान सौंपी गई थी. पंत की कप्तानी में भारत को पहले ही मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भुवनेश्वर कुमार ने ऋषभ पंत का बचाव किया. भुवी ने कहा कि वह युवा कप्तान हैं और यह उसका पहला मैच था. मुझे यकीन है कि आगे वह बेहतर करने की कोशिश करेंगे. कप्तान तभी अच्छा कर सकता है जब टीम अच्छा करेगी.
गेंदबाजों ने किया निराश
भुवनेश्वर ने कहा पहले टी20 मैच में हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और हमने कप्तान को निराश किया. अगर हमारा प्रदर्शन अच्छा होता तो आप उनकी निर्णय क्षमता की तारीफ कर रहे होते. मुझे यकीन है कि वह अच्छा करेंगे. भुवी ने उम्मीद जताई कि दूसरे मैच में टीम दमदार वापसी करेगी. बता दें कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में भुवनेश्वर भारतीय आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं.
हम जल्द वापसी करेंगे
भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) ने कहा कि हर किसी का कोई दिन खराब हो सकता है. गेंदबाजी यूनिट के रूप में वह हमारा खराब दिन था और ऐसा होता है. हम अगले मैच में वापसी करेंगे. उन्होंने कहा कि सीरीज का यह पहला मैच था और सभी आईपीएल से लौटे थे. आईपीएल में सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा और सभी को पता है कि बेहतर प्रदर्शन के लिये क्या करना है.
ये भी पढ़ें...