Bhuvneshwar Kumar Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: भुवनेश्वर कुमार ने तहलका मचा दिया है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले में हैट्रिक ली है. भुवनेश्वर उत्तर प्रदेश के कप्तान हैं. उन्होंने झारखंड के खिलाफ खेले मैच में हैट्रिक ली. भुवी की दमदार गेंदबाजी के दम पर यूपी ने रोमांचक मुकाबले में 10 रनों से जीत दर्ज की. यह मैच गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.


उत्तर प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बनाए. इस दौरान रिंकु सिंह ने 45 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए. प्रियम गर्ग ने 31 रन बनाए. वहीं समीर रिजवी ने 24 रनों का योगदान दिया. शिवम मावी ने 6 गेंदों में 15 रन बनाए. इस दौरान झारखंड के लिए बॉलिंग करते हुए बाल कृष्ण ने 3 विकेट झटके. विवेकानंद तिवारी को 2 विकेट मिले.


झारखंड के लिए अनुकूल का विस्फोटक प्रदर्शन -


यूपी के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम 19.5 ओवरों में 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान अनुकूल रॉय ने 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 7 छक्के लगाए. कप्तान विराट सिंह ने 23 रन बनाए. रोबिन मिंज कुछ खास नहीं कर सके. वे 11 रन बनाकर आउट हो गए.


भुवनेश्वर ने यूपी के लिए ली हैट्रिक -


भुवनेश्वर ने यूपी के लिए घातक गेंदबाजी की. उन्होंने हैट्रिक ली. भुवनेश्वर झारखंड की पारी के दौरान 17वां ओवर लेकर आए. उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर रोबिन को चलता किया. वे 11 रन बनाकर आउट हुए. वहीं अगली ही गेंद पर बाल कृष्ण आउट हो गए. वे खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं तीसरी गेंद पर विवेकानंद आउट हुए. वे भी जीरो पर आउट हुए. इस तरह भुवनेश्वर ने हैट्रिक पूरी की.


यह भी पढ़ें : Abhishek Sharma Century: अभिषेक शर्मा ने बरपाया कहर, तोड़ दिया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, राजकोट में जड़े 11 छक्के