IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
India Vs South Africa: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था. उसके बाद रविवार को खत्म हुई सीरीज में भी उन्होंने ये खिताब जीता.
![IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय Bhuvneshwar Kumar, India Vs South Africa, Ind Vs SA, Fast Bowler, Man Of The Series IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/d2aa37cebd8e71d2d8b6db6c18587a79_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SA 5th T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही. सीरीज का आखिरी मुकाबला बैंगलोर में खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जबकि भारतीय टीम पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. टीम इंडिया ने 3.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हो सका.
भुवी ने बनाया रिकॉर्ड
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था. उसके बाद रविवार को खत्म हुई टी20 सीरीज में भी उन्होंने ये खिताब अपने नाम किया. वह टी20 क्रिकेट में 2 बार मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर कुमार ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी. भुवनेश्वर ने टेस्ट में भारत के लिए 21 गेंदों में 63 विकेट, 121 वनडे मैचों में 141 विकेट और 63 टी20 मैचों में 64 विकेट हासिल किए हैं.
मुकाबले का हाल
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारत टीम ने मैच रद्द होने से पहले 28 रन बना लिए थे. इस दौरान ओपनर ईशान किशन ने 7 गेंदों में 15 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के भी लगाए. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ 10 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले नाबाद रहे. जबकि ऋषभ पंत एक रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि इसके बाद बारिश लगातार होती रही. इस वजह से मैच नहीं खेला जा सका. यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही.
ये भी पढ़ें...
Video: सेल्फी लेने आए ग्राउंड्समैन से ऋतुराज गायकवाड़ ने की शर्मनाक हरकत, वीडियो हुआ वायरल
IND vs IRE: आयरलैंड दौरे से पहले Team India के लिए खुशखबरी, BCCI ने खिलाड़ियों को दिया 'खास' तोहफा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)