IND vs ENG 2nd T20: भुवनेश्वर कुमार ने प्लेयर ऑफ दी मैच बनने के बाद क्या कहा?
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में शनिवार को खेले गए मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने 15 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए. वह प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए.
Bhuvneshwar Kumar: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में शनिवार को खेला गया. यह मुकाबला भारतीय टीम (Team India) ने 49 रन से जीता. इस जीत में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की भूमिका अहम रही. उन्होंने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच (Player of The Match) भी चुना गया. मैच के बाद भुवनेश्वर अपनी दमदार गेंदबाजी के लिए एजबेस्टन की पिच को श्रेय देते नजर आए.
भुवनेश्वर ने कहा, 'जब गेंद स्विंग होती है तो आपको निश्चित तौर पर मजा आता है. पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड में गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिली है लेकिन इस बार यहां गेंदों को स्विंग होने में मदद मिल रही है. सफेद गेंद का स्विंग होना गेंदबाजों के लिए उत्साह बढ़ाने वाला होता है और बल्लेबाजों को उस पर रिस्क लेना पड़ता है. अगर गेंद स्विंग होती है तो मैं विकेट लेने की कोशिश करता हूं और यह रणनीति काम भी आ रही है. अगर गेंद स्विंग होती है तो यह आपको बल्लेबाजों के खिलाफ कुछ और खास करने का भी उत्साह बढ़ाती है.'
भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में अपनी स्विंग से इंग्लैंड के बल्लेबाजों की जमकर खबर ली. अपने शुरुआती दो ओवरों में ही उन्होंने जेसन रॉय (0) और जोस बटलर (4) जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाकर भारत का पलड़ा भारी कर दिया था.
भारत के नाम हुई सीरीज
एजबेस्टन में हुए टी20 मैच को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है. पिछला मुकाबला 50 रन से जीतने के बाद भारत को इस मैच में भी 49 रन से जीत मिली. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (31) और ऋषभ पंत (26) की सलामी जोड़ी की दमदार शुरुआत और फिर रविंद्र जडेजा की 46 रन की पारी की बदौलत निर्धारित ओवर्स में 170 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लिश टीम पहले ओवर से ही लगातार विकेट खोती रही. इंग्लैंड की टीम महज 17 ओवर खेल पाई और 121 रन पर ऑल आउट हो गई.
यह भी पढ़ें..
Ravindra Jadeja: रिश्ता हुआ और खट्टा! अब जडेजा ने इंस्टा से हटाई CSK से जुड़ी सभी पोस्ट