Bhuvneshwar Kumar Record: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया 10 नवंबर को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के सामने होगी. इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सुपर-12 राउंड में प्वॉइंट्स टेबल में टॉप रही. टीम इंडिया को महज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा भारतीय टीम ने पाकिस्तान, नीदरलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को हराया.


इंग्लैंड के खिलाफ भुवी पर रहेंगी निगाहें


भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. जबकि मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. वहीं, इस सेमीफाइनल मैच में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर निगाहें रहेंगी. भुवनेश्वर कुमार इस अहम मैच में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. दरअसल, भुवनेश्वर कुमार टी20 फॉर्मेट के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. भुवी टी20 फॉर्मेट के पहले ओवर में अब तक 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.


सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज भुवी


वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले दिनों एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया था. दरअसल, भुवी टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. भुवनेश्वर कुमार अब तक टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 10 मेडन ओवर फेंक चुके हैं. इस तरह इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को अपने इस अनुभवी तेज गेंदबाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. गौरतलब है कि भारतीय टीम 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup: टी 20 विश्व कप के ग्रुप में स्टेज में भारत ने जीते हैं सर्वाधिक मुकाबले, अफ्रीका-पाक भी पीछे नहीं, देखें लिस्ट


T20 WC 2022: बारिश नहीं बिगाड़ सकेगी सेमीफाइनल और फाइनल रोमांच, आईसीसी ने की यह खास तैयारी