क्यों आईसीसी का खिताब नाम करने से चूक जाती है टीम इंडिया? तेज गेंदबाज ने बताई वजह
टीम इंडिया ने 2013 के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया है. पिछले दोनों वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में हार गई.
![क्यों आईसीसी का खिताब नाम करने से चूक जाती है टीम इंडिया? तेज गेंदबाज ने बताई वजह bhuvneshwar kumar speaks about team india loss in icc tournaments क्यों आईसीसी का खिताब नाम करने से चूक जाती है टीम इंडिया? तेज गेंदबाज ने बताई वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/29012715/team-india.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीम इंडिया 2013 के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. टीम इंडिया ने पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबलों में हार का सामना किया है. इसके अलावा 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की हार की वजह का खुलासा किया है.
पाकिस्तान के खिलाफ 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम को 180 रन से हार का सामना करना पड़ा था. भुवी ने कहा, ''टीम इंडिया को एक नो बॉल की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. बुमराह की नो बॉल ने पूरा मैच बदल दिया. बुमराह की नो बॉल की वजह से फखर जमां को जीवनदान मिला और उन्होंने शतक जड़कर टीम इंडिया के सामने कड़ी चुनौती पेश की.''
भुवनेश्वर कुमार ने माना है कि टीम इंडिया टॉप पर रहती है लेकिन अहम मौके पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है. उन्होंने कहा, ''आखिरी बार अपने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके बाद हम दो बार सेमीफाइनल और एक बार फाइनल में पहुंचे. लेकिन किस्मत ने हमारा साथ नहीं दिया और हम नॉकआउट से बाहर हो गए.''
सेमीफाइनल में मिली करारी हार
तेज गेंदबाज ने 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार पर भी बात की. उन्होंने कहा, ''2019 में हम बेहद अच्छा खेल रहे थे. लेकिन सेमीफाइनल में हमारे टॉप तीन बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. हमें उस बात की कीमत चुकानी पड़ी और हमारा वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया.''
सेमीफाइनल मुकाबले से पहले तक टीम इंडिया शानदार फॉर्म में थी. रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में 5 शतक लगाए थे. धवन की जगह लेने वाले राहुल ने भी रोहित खा अच्छा साथ दिया. विराट कोहली भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में शुमार थे. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों बल्लेबाज महज पांच रन के अंदर पवेलियन लौट गए.
मोहम्मद हफीज पर भड़के शोएब अख्तर, बोले- नहीं करना चाहिए था यह कामट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)