टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जल्द ही नई भूमिका में दिखाई देने जा रहे हैं. श्रीलंका दौरे के लिए भुवनेश्वर कुमार को इंडियन क्रिकेट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले भुवनेश्वर कुमार ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. भुवी का कहना है कि युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में महेंद्र सिंह धोनी का बेहद ही अहम योगदान है.
बीसीसीआई ने भुवनेश्वर कुमार का एक वीडियो शेयर किया है. इसी वीडियो में भुवनेश्वर कुमार धोनी की तारीफ कर रहे हैं. भुवी ने धोनी को बेहतरीन कप्तान और बेहद ही शानदार इंसान बताया. भुवनेश्वर कुमार ने कहा, ''धोनी बेहद शानदार इंसान हैं. आप किसी से भी पूछ लीजिए वह धोनी के बारे यह बात कहेगा.''
भुवी ने कहा कि धोनी युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने से पीछे नहीं हटते. तेज गेंदबाज ने कहा, ''धोनी हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं. बात जब युवा खिलाड़ियों की हो तो धोनी मदद करने में कोई कसर नहीं रहने देते. धोनी युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की हर संभव कोशिश करते हैं.
धोनी के लिए शेयर किया था खास पोस्ट
भुवनेश्वर कुमार ने इसके अलावा उस तस्वीर के बारे में भी बात की जो उन्होंने धोनी के रिटायरमेंट के बाद पोस्ट की थी. स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''मैंने वो तस्वीर धोनी के संन्यास के बाद डाली थी. धोनी के संन्यास पर मुझे पोस्ट शेयर करना था. वो सबको पता चल गया होगा कि पोस्ट धोनी के लिए ही था.''
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में धोन की अगुवाई में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. धोनी ने हालांकि पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. धोनी आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 2019 वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए नज़र आए थे.
डब्लूटीसी फाइनल पर जेमीसन का चौंकाने वाला खुलासा, इसलिए खुद को किया था बाथरूम में बंद