नई दिल्ली/ओवल: साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ सेमीफाइल में टीम इंडिया की जगह पक्की हो चुकी है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले अब पूरा ध्यान भारत और बांग्लादेश की टक्कर पर है. 



लेकिन अब हम आपको साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस पल की कहानी बताएंगे जहां पर एमएस धोनी का का जलवा एक बार फिर दिखी और टीम इंडिया के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी में आगे जाने का रास्ता आसान हो गया. 



मैच के 43वें ओवर को पहले जसप्रीत बुमराह करने वाले थे। उस वक्त कप्तान विराट कोहली, धोनी के पास स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। लेकिन तभी धोनी ने विराट से कहा कि बुमराह की जगह भुवनेश्वर से वो ओवर करवाओ और इसके अगले दो ओवर में साउथ अफ्रीका की इनिंग सिमट गई। 



आखिर क्या हुआ उस ओवर में:   



धोनी की सलाह और विराट के भरोसे पर खरे उतरते हुए भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो अहम विकेट निकाल लिए. इससे साउथ अफ्रीका का स्कोर 9 विकेट पर 189 रन हो गया था. इस ओवर से महज़ 5 रन आए जबकि सबसे अहम मोर्ने मोर्कल का विकेट भी गिरा.



इस ओवर की पहली गेंद पर कगिसो रबाडा कोई रन नहीं ले सके. दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर की गेंद पर रबाडा धोनी के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद तीसरी गेंद पर एक बार फिर भुवी ने मोर्ने मोर्कल को चलता कर दिया. ओवर की चौथी गेंद पर इमरान ताहिर 1 रन लेने में सफल रहे. जबकि पांचवी गेंद चौके के लिए चली गई. अंतिम गेंद को डूमिनी ने डॉट खेला. 



जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम महज़ 191 रन ही बना सके. जबाव में बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने 193 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। शिखर धवन ने 78, विराट कोहली ने 76* और युवराज सिंह ने 23* रन की शानदार पारियां खेलीं.