India vs New Zealand: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारने के बाद टीम इंडिया अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है. न्यूज़ीलैंड दौरे में टीम इंडिया 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी. सीरीज़ का आगाज़ 18 नवंबर से होगा. इसमें पहला टी20 मैच न्यूज़ीलैंड के वेलिंग्टन में खेला जाएगा. इस सीरीज़ में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी नहीं दिखाई देंगे. इसमें भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar) गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में टीम का दारोमदार संभालेंगे. भुवनेश्वर इस सीरीज़ में चार विकेट लेकर यहा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड
भुवनेश्वर कुमार अगर इस सीरीज़ में 4 विकेट ले लेते हैं तो वह 2022 के कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे. फिलहाल रिकॉर्ड आयरलैंड के गेंदबाज़ जोशुआ लिटिल के नाम है. उन्होंने अब तक 2022 के कुल 26 मैचों में 39 विकेट झटके हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार 30 मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं. भुवनेश्वर कुमार को 2022 में सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के लिए इस सीरीज़ में 4 विकेट लेने होंगे.
जोशुआ लिटिल ने ली थी हैट्रिक
आयरिश गेंदबाज़ जोशुआ लिटिल ने हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विकटों की हैट्रिक ली थी. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सुपर-12 में खेले गए एक मैच में यह कारनामा किया था. जोशुआ लिटिल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में विकटों की हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे. उनसे पहले यूएई के गेंदबाज़ ने कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ विकटों की हैट्रिक ली थी.
भुवनेश्वर का कैसा रहा टी20I करियर
भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 28.75 की औसत से 4 विकेट लिए थे. वहीं, उनकी इकॉनमी 6.16 की रही थी. 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 85 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 89 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें....