ऑस्ट्रेलिया में इसी महीने खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया नई परेशानी से घिरती नज़र आ रही है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर के चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजी इकाई की उम्मीदें अब भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह पर टिकी हैं. लेकिन अभी तक खेले गए दो प्रैक्टिस मैचों में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को लगता है कि अगर गेंद स्विंग नहीं होगी, तो भुवनेश्वर कुमार आस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में संघर्ष कर सकते हैं. इस तरह यह उतना प्रभावी नहीं हो सकता है. भुवनेश्वर उस टीम में सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं जिनके पास सफेद गेंद वाले क्रिकेट का काफी अनुभव है.
अकरम ने कहा, "भारत के पास भुवनेश्वर कुमार हैं, वह नई गेंद से अच्छा है, लेकिन अपनी गति से, अगर गेंद स्विंग नहीं कर पाएंगे, तो वह शायद वहां संघर्ष करेंगे. लेकिन वह एक बहुत अच्छे गेंदबाज हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है. वह यॉर्कर के साथ दोनों तरह से स्विंग करते हैं. लेकिन आपको आस्ट्रेलिया में गति की आवश्यकता है."
डेथ ओवर्स की समस्या भी कायम
इस बीच, अकरम ने सूर्यकुमार यादव को भारतीय लाइनअप में एक प्रमुख बल्लेबाज के रूप में चुना और महसूस किया कि वह विपक्षी टीमों के लिए खतरनाक होंगे. वसीम ने कहा, "सूर्यकुमार एक बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी है, वह एक 360 डिग्री खिलाड़ी है. मैंने उसे पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने पर देखा था. मैंने उसके साथ दो साल बिताए थे. मैं चकित था कि केकेआर ने उन्हें जाने दिया. वह युवा खिलाड़ी थे. अगर वह टीम में होते तो वह अब तक केकेआर के कप्तान होते."
वसीम अकरम ने सूर्यकुमार यादव को अपने फेवरेट खिलाड़ियों में से एक बताया है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जहां तक टी20 प्रारूप का सवाल है तो वह भविष्य है. वह देखने लायक है, इसमें कोई शक नहीं कि इस प्रारूप में मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक है."
बता दें कि भारत के लिए डेथ ओवर्स की समस्या भी लगातार बनी हुई है. भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल डेथ ओवर्स में लगातार महंगे साबित हो रहे हैं. हालांकि अर्शदीप सिंह का अच्छे फॉर्म में होना भारत के लिए राहत भरी खबर है. इसके साथ ही मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट होकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और वह जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं.
T20 World Cup: दूसरे प्रैक्टिस मैच में भारत को मिली करारी हार, राहुल की पारी पर फिरा पानी