वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले नवदीप सैनी के प्रदर्शन को देख तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार प्रभावित हुए हैं. इसी को देखते हुए वो सैनी को ट्रेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.


29 साल के कुमार ने कल के मैच में 2 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने मात्र 19 रन ही दिए. जबकि सैनी ने कल के मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन दिए और 3 विकेट झटके.

भुवनेश्वर कुमार ने कहा, '' एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं. वहीं अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको कुछ न कुछ अपनी टीम के लिए जरूर करना पड़ता है. ये पहली चीज है जो आप करना चाहते हैं और मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ऐसा किया है.''

उन्होंने आगे कहा कि नवदीप सैनी जैसे युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्सन कर रहे हैं. हमें बस इनसे बात करने की जरूरत होती है. आपको बस ऐसे खिलाड़ियों को गाइड करना होता है.


भुवनेश्वर कुमार ने आगे कहा कि टीम में आने से पहले सैनी ने इंडिया ए के लिए खेला. इसिलए उन्होंने अब अच्छा प्रदर्शन किया है. जब आप इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा करते हैं तो आपको बहुत सारा आत्मविश्वास मिलता है. इन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की. इसमें सबसे जरूरी बात ये है कि सैनी ने अपने आप को हर स्टेज पर साबित किया. उन्होंने आईपीएल और इंडिया ए के लिए काफी क्रिकेट खेला है. इसलिए जब ये सीनियर टीम में आए तो इनका आत्मविश्वास काफी उंचा था.