WWE Money in The Bank 2022: अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेंगी Bianca Belair, जानें और क्या-क्या है खास
Bianca Belair WWE Money in the Bank 2022 में अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेंगी, जबकि कोडी रोड्स इस साल रिंग का हिस्सा नहीं होंगे.
![WWE Money in The Bank 2022: अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेंगी Bianca Belair, जानें और क्या-क्या है खास Bianca Belair will defend her title at WWE Money in the Bank 2022, while Cody Rhodes will not be in the ring WWE Money in The Bank 2022: अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेंगी Bianca Belair, जानें और क्या-क्या है खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/b244c0376e4ff79f15a14f489eb92970_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WWE Latest Update: WWE मनी इन द बैंक (WWE Money in the Bank 2022) प्रीमियम लाइव इवेंट (Premium live events) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. दरअसल, शो दो बड़े लैडर मैचों (Ladder Matches) की मेजबानी करेगा, जिसमें नए मनी इन द बैंक (WWE Money in the Bank 2022) ब्रीफकेस विनर (Briefcase Winners) को दिया जाएगा. अगर बात पिछले साल की करें तो निक्की ए.एस.एच (Nikki A.S.H.) ने महिलाओं के लैडर मैच जीते, जबकि पुरुषों के लैडर मैच को बिग ई (Big E) ने अपने नाम किया. अब इस बार देखना दिलचस्प होगा कि ब्रीफकेस (Briefcase) का विनर कौन होता है.
मनी इन द बैंक में नहीं दिखेंगे कोडी रोड्स
वहीं, फैंस के लिए एक बुरी खबर है. इस साल मनी इन द बैंक (WWE Money in the Bank 2022) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) नहीं दिखेंगे. मनी इन द बैंक (WWE Money in the Bank 2022) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. इसके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) प्रीमियम लाइव इवेंट (Premium Live Event) में अपने डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल टाइटल (WWE Universal Title) को डिफेंड करने नहीं उतरेंगे. रॉ विमेंस चैंपियन (RAW Women's Champion) बियांका बेलेयर (Bianca Belair) विमेंस खास चर्चा में हैं. दरअसल, उन्होंने रैसलमेनिया (WrestleMania) 38 में खिताब अपने नाम किया था, तब से वह एक महान चैंपियन के तौर पर जानी जाती हैं.
बियांका बेलेयर के सामने होंगी कार्मेला
मनी इन द बैंक 2022 (Money in the Bank 2022) में बियांका बेलेयर (Bianca Belair) कार्मेला (Carmella) के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेंगी. दरअसल, ईएसटी (EST) को शुरू में रिया रिप्ले (Rhea Ripley) के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए बुक किया गया था, लेकिन प्रीमियम लाइव इवेंट (Premium Live Event) से कुछ हफ्ते पहले रिप्ले (Rhea Ripley) चोटिल (Injured) हो गए.
ये भी पढ़ें-
WWE SummerSlam: Brock Lesnar के सामने होंगे Roman Reigns, सोशल मीडिया पर फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)