Watch: खराब पिच के बाद अब टॉस को लेकर बिग बैश लीग में हुआ ड्रामा, सिक्के की जगह उछाला बल्ला, चौंकाने वाला रहा रिजल्ट
Big Bash League 2023-24: बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के बीच खेले गए मुकाबले के लिए टॉस सिक्के से नहीं बल्कि बल्ले से किया गया, जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
Big Bash League 2023-24 Toss With Bat: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों खेले जा रहे बिग बैश लीग 2023-24 में एक के बाद एक ड्रामा देखने को मिल रहा है. पहले पिच की खराब कंडीशन के चलते मुकाबला रद्द हुआ और अब मैच के लिए सिक्के को नहीं बल्कि बल्ले को उछालकर टॉस किया गया. टूर्नामेंट का छठा लीग मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के बीच मनुका ओवल में खेला गया, जिसमें बल्ले की मदद से टॉस किया गया.
लेकिन बल्ले से टॉस करना दोनों ही टीमों के लिए चौंकाने वाला रहा. क्योंकि टॉस के लिए फेंका गया बल्ला ज़मीन पर किनारे के बल पर गिरा, जिससे फैसला किसी के भी पक्ष में नहीं गया. फिर इसके बाद बल्ले को दोबारा टॉस के लिए फेंका गया और सिडनी थंडर्स ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. बल्ले से टॉस किए जाने का वीडियो बिग बैश लीग के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया.
If at first you don't succeed... 😅 #BBL13 pic.twitter.com/ofryum3gY4
— KFC Big Bash League (@BBL) December 12, 2023
मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी ब्रिसबेन हीट ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान कॉलिन मुनरो ने 46 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. उनकी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ 30 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. इस दौरान सिंडनी थंडर्स के लिए तनवीर संघा ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा जमान खान ने 2 विकेट झटके. वहीं क्रिस ग्रीन और लियाम हैचर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला.
इससे पहले खराब पिच की वजह से रद्द हो गया था मुकाबला
इससे पहले पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खराब पिच के चलते रद्द हो गया था. मुकाबले में पहली पारी के 6.5 ओवर ही फिक पाए थे कि पिच की कंडीशन को देखते हुए मुकाबला रद्द कर दिया गया था. मुकाबले के दौरान पिच में असमतल उछाल देखा गया था, जो बल्लेबाज़ को जोखिम में डाल सकता था.
ये भी पढे़ं...