Big Bash League: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस कार्लोस ब्रेथवेट ने बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स के साथ करार किया है. 32 साल का यह हरफनमौला खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगा और टॉम कर्रन और जेम्स विंसे के अलावा सिक्सर्स के तीसरे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जुड़ेगा.
सिडनी सिक्सर्स की वेबसाइट ने इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे ब्रेथवेट के हवाले से लिखा है, "सिडनी के साथ मेरी कुछ अच्छी यादें हैं. मुझे लगता है कि सिडनी आसानी से मेरा पसंदीदा शहर बन गया है. मैंने अपना दूसरा टेस्ट मैच एससीजी में ही खेला था, जिसकी मेरे पास कुछ अच्छी यादें हैं और बीबीएल में सिक्सर्स के लिए खेलने की भी मेरे पास शानदार यादें हैं. यह शानदार टीम है."
कार्लोस ब्रेथवेट के सिडनी सिक्सर्स के साथ जुड़ने पर टीम के कोच ग्रैग शिपपर्ड ने कहा, "हम बीबीएल-10 में ब्रेथवेट के साथ दोबारा जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. तीन सीजन पहले हम संघर्ष कर रहे थे, लेकिन ब्रेथवेट ने रिप्लेसमेंट के तौर पर आकर हमारे लिए शानदार काम किया और हम चार में से चार मैच जीतने में सफल रहे. ब्रेथवेट ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान के अंदर और बाहर लगातार अच्छा करते हैं. इसलिए हम उनको दोबारा अपने साथ जोड़ने को लेकर उत्साहित हैं."
गौरतलब है कि ब्रेथवेट इससे पहले बिग बैश लीग के सातवें सीज़न में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल चुके हैं. उस सीजन में उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. बता दें कि सिक्सर्स ने ही पिछले सीजन में खिताब पर कब्जा किया था. ऐसे में इस बार वो खिताब बचाने के लिए जंग लड़ेगी.
डैनी ब्रिग्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ किया करार
इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर डैनी ब्रिग्स ने बिग बैश लीग के 10वें सीज़न के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ करार किया है. ब्रिग्स ने 2009 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से वह सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 400 मैच खेल चुके हैं.
ब्रिग्स ने कहा, "मैं स्ट्राइकर्स के साथ जुड़कर काफी खुश हूं. बीबीएल विश्व के सर्वश्रेष्ठ टूर्नार्मेंट्स में से एक है. यह वो टूर्नामेंट है, जिसका मैं लंबे समय से हिस्सा बनना चाहता था. मैं इसमें खेलने को लेकर बेसब्र हूं."