BBL HH All-Rounder Nikhil Chaudhary: भारतीय मूल के क्रिकेटर निखिल चौधरी, जो ऑस्ट्रेलिया में खेलते हैं और बिग बैश लीग (BBL) का जाना माना नाम हैं. 28 साल के निखिल चौधरी को हाल ही में 2021 में टाउन्सविले में एक 20 साल की महिला के साथ कथित बलात्कार के आरोपों से बरी कर दिया गया. अब खबर है कि बिग बैश लीग के होबार्ट हेरिकेन्स में वापसी करने वाले हैं. हालांकि, एक नया पेच सामने आया है.


क्या है नई समस्या?
बता दें कि मार्च में निखिल चौधरी को 2021 में टाउन्सविले में एक 20 साल की महिला के साथ कथित बलात्कार के मामले में जूरी ने निर्दोष पाया था. क्रिकेट तस्मानिया का कहना है कि उन्हें ना तो इस आरोप और ना ही कोर्ट केस की जानकारी दी गई थी.


चौधरी 2023 के अंत में ही हॉबर्ट हरिकेंस से जुड़े थे. इसके बाद फरवरी में, यानी मुकदमे से एक महीना पहले, उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 तक बढ़ा दिया गया था.


निखिल से नाराज है क्रिकेट तस्मानिया
क्रिकेट तस्मानिया की हाई परफॉर्मेंस जनरल मैनेजर सैलीएन बीम्स ने मीडिया को बताया कि फ्रेंचाइजी अभी भी निखिल के मामले में कुछ आंतरिक प्रक्रियाओं को पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि संभावना है कि निखिल आगामी सीजन में खेलेंगे.


सैलीएन ने इस बात पर निराशा जताई कि निखिल ने क्रिकेट तस्मानिया को आरोपों या अदालती कार्यवाही के बारे में सूचित नहीं किया. उन्होंने कहा कि संस्था के नजरिए से ये महत्वपूर्ण है कि इस तरह की जानकारी दी जाए क्योंकि इससे संस्था की छवि प्रभावित हो सकती है.


बिग बैश लीग टीमें
ऑस्ट्रेलिया में 2011 में शुरू हुए बिग बैश लीग में कुल आठ टीमें हैं. इन टिमों के नाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्रिस्बेन हीट, होबार्ट हरिकेंस, मेलबर्न रेनेगेड्स, मेलबर्न स्टार्स, पर्थ स्कॉर्चर्स, सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर है.


यह भी पढ़ें: IPL 2024: कोहली-गावस्कर Controversy में हुई वसीम अकरम की एंट्री! जानें पाक दिग्गज ने किसे किया सपोर्ट