पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, टी20 वर्ल्ड कप से पहले इन 3 सीरीज में नहीं खेलेंगे मोहम्मद रिजवान
Mohammad Rizwan: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में हार के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. मोहम्मद रिजवान अब वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और आयरलैंड सीरीज में भी नहीं खेलेंगे.
Mohammad Rizwan Injury Update: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अब वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और आयरलैंड सीरीज में नहीं खेलेंगे. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी बचे दो टी20 मैचों से भी बाहर हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का मई में आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाना संदिग्ध है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी वे फिटनेस कारणों से बाहर रहे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को कहा कि रिजवान और युवा बल्लेबाज इरफान खान नियाजी को फिटनेस कारणों से न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी दो मैचों के लिये नहीं चुना गया है. पीसीबी ने कहा कि बोर्ड की मेडिकल पैनल ने स्कैन रिपोर्ट देखने के बाद उन्हें बाकी दो मैचों से बाहर रखने का फैसला किया है.
रिजवान को रावलपिंडी में तीसरे टी20 मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी. इसके बाद से वह खेल नहीं सके. वहीं इस सीरीज में डेब्यू करने वाले इरफान ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं.
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था. इसके बाद दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की. हालांकि, तीसरे टी20 में कीवी टीम ने बाजी मारी. इसी मैच में रिजवान बैटिंग करते समय चोटिल हुए थे. वह 21 रनों पर रिटायर्ड हर्ट हुए थे.
न्यूजालैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेलनी है. फिर जून में 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में वर्ल्ड कप की तैयारी से पहले रिजवान का चोटिल होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
अब इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर अक्षर पटेल ने उठाए सवाल, बताया इससे क्या हो रहा है नुकसान