एक्सप्लोरर
Advertisement
धोनी के रनआउट के समय सर्कल से बाहर खड़े थे न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ी, भारतीय फैंस ने कहा- इसे दिया जाना चाहिए नो बॉल
मैच के बाद एमएस धोनी के रन आउट होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. एक गेंद पर उन्होंने 2 रन भागने की कोशिश की और वो गुप्टिल के फेंके गए थ्रो का शिकार होकर रन आउट हो गए.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 अब भारतीय फैंस के लिए खत्म हो चुका है. न्यूजीलैंड ने कल सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 18 रनों से हरा दिया. रिजर्व डे पर हो रहे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा जिसे टीम चेस नहीं कर पाई और सभी ऑल आउट हो गए. लेकिन इस दौरान मैच न्यूजीलैंड की झोली में पूरी तरह से तब आया जब धोनी रन आउट हो गए. लेकिन अब गलत अंपायरिंग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं जहां ये कहा जा रहा है कि जिस गेंद पर धोनी आउट हुए वो नो बॉल थी.
धोनी और जडेजा जब क्रीज पर थे तो एक समय ऐसा लग रहा था जैसे दोनों इस मैच को जीता कर ही मानेंगे. लेकिन जडेजा के आउट होने के बाद धोनी पर प्रेशर आ गया और फिर उन्होंने अपना गियर चेंज कर अटैक करना शुरू किया. इस बीच वो भुवनेश्वर कुमार को स्ट्राइक नहीं देना चाहते थे. लेकिन तभी एक गेंद पर उन्होंने 2 रन भागने की कोशिश की और वो गुप्टिल के फेंके गए थ्रो का शिकार होकर रन आउट हो गए.WHAT A MOMENT OF BRILLIANCE!
Martin Guptill was 🔛🎯 to run out MS Dhoni and help send New Zealand to their second consecutive @cricketworldcup final! #CWC19 pic.twitter.com/i84pTIrYbk — ICC (@ICC) July 10, 2019
मैच के बाद एमएस धोनी के रन आउट होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल भारत को आखिरी दो ओवरों में 31 रन चाहिए थे. विकेटों के बीच सबसे बेहतरीन दौड़ के लिये मशहूर धोनी अपने करियर के शुरू में भी रन आउट हुए थे. इसके बाद भारतीय पारी सिमटने में देर नहीं लगी. हालांकि फर्गुसन की जिस गेंद पर धोनी रन आउट हुए उससे पहले टीवी पर न्यूजीलैंड की फील्डिंग का ग्राफिक दिखाया गया जिसमें 6 खिलाड़ी 30 गज के घेरे से बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं. आईसीसी के नियमों के मुताबिक तीसरे पावर प्ले में 5 से ज्यादा फील्डर 30 गज के घेरे से बाहर नहीं होने चाहिए. स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाए गए लाइव ग्राफिक के मुताबिक 6 खिलाड़ी सर्कल के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में अंपायर्स को इसे नो बॉल देना चाहिए था.6 players out there ...come on umpire how can you miss that one?? #ICCWorldCup2019 #BCCI @msdhoni @imjadeja @hardikpandya7 @imVkohli @ImRo45 @BCCI @ICC pic.twitter.com/rCizmMfCFk
— Garvesh (@Garvesh1) July 10, 2019
Did the umpires really miss the 6 fielders outside the circle on the ball Dhoni was dismissed? @mohanstatsman is this true? #CWC19 #indiavsNewzealand
— Sumanth Raman (@sumanthraman) July 10, 2019
ऐसे में अब ये भी कहा जा रहा है कि नो बॉल पर रन आउट होता है. लेकिन रन निकालने से पहले धोनी अगर फिल्ड चेक करते तो शायद वो गुप्टिल को अंदर देख 2 रन नहीं लेते. हालांकि अब सोशल मीडिया पर ये क्लिप काफी वायरल हो रही है. जहां धोनी के रनआउट को लेकर अंपायर और फील्डिंग पर सवाल उठाए जा रहे हैं.6 fielders out of circle.... umpire can't watch...then loss&out of WC tournament 😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/rfiYibcL3p
— Jaddulaxman (@jaddulaxman4) July 10, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement