Virat Kohli Retirement: विराट कोहली की खराब फॉर्म का अंत कब होगा, कब उनका बल्ला एक बार फिर रनों की बरसात करेगा? वो कब ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों को छेड़ने की समस्यासे निजात पाएंगे? ऐसे कई सवाल हैं, जिनका जवाब फैंस ही नहीं बल्कि खुद विराट भी जानना चाहते होंगे. इस बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन का कहना है कि कोई नहीं जानता विराट के दिमाग में इस समय क्या चल रहा होगा? उन्होंने यह तक कह दिया कि BCCI को कोहली के लिए एग्जिट प्लान तैयार कर लेना चाहिए.


भारत के पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन का मानना है कि विराट कोहली भी भलीभांति वाकिफ हैं कि उनके साथ क्या हो रहा है? एक खिलाड़ी मानसिक रूप से बहुत मजबूत होता है. अतुल के अनुसार एक प्लेयर हमेशा सोचता है कि उसकी बढ़िया फॉर्म शायद अगले ही मैच में शुरू हो जाए. वो हमेशा टीम की बेहतरी के बारे में सोचते रहते हैं.


BCCI तयार करे एग्जिट प्लान... 


अतुल वासन ने अपने बयान में आगे यह भी कहा, "BCCI भी जानता है कि यहां क्या सब हो रहा है. मुझे लगता है कि उन्हें एग्जिट प्लान या उत्तराधिकार नीति बना लेनी चाहिए. यह मौजूदा प्रबंधन, टीम और क्रिकेट संरचना के लिए ठीक नहीं है. हम नहीं जानते कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है."


विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था, लेकिन उसके अलावा यह सीरीज उनके लिए कतई अच्छी नहीं रही है. वो अब तक मौजूदा सीरीज की 7 पारियों में सिर्फ 167 रन बना सके हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हमेशा शतक और अर्धशतकों की बरसात करने वाले विराट कोहली का बल्ला इस बार पूरी तरह शांत रहा है. मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में वो सिर्फ 41 रन बना पाए थे.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे मिचेल स्टार्क? ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बड़ा हिंट देकर चौंकाया