Big Players Released By IPL Teams: गुरूवार आईपीएल टीमों के लिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने का आखिरी दिन था. आईपीएल टीमों ने अपने-अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी. विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेन्द्र सिंह धोनी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी रिटेन हुए. वहीं, आईपीएल टीमों ने ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे कई बड़े नामों को रिलीज कर दिया. हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जिन्हें टीमों ने रिलीज कर दिया, अब इन खिलाड़ियों के ऑक्शन में बिकने के आसार बेहद कम हैं.
डेविड वॉर्नर
दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को रिलीज कर दिया. आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर का नाम शुमार है. वहीं, अब माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में टीमें डेविड वॉर्नर पर दिलचस्पी नहीं दिखाएंगी. अगर ऐसा हुआ तो डेविड वॉर्नर अनसोल्ड रह सकते हैं.
मैथ्यू वेड
पिछले दिनों मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. वहीं, अब गुजरात टाइटंस ने मैथ्यू वेड को रिलीज कर दिया है. मैथ्यू वेड की उम्र तकरीबन 36 साल है. ऐसे में माना जा रहा है कि वह अगर आईपीएल ऑक्शन में जाने का फैसला करते हैं तो अनसोल्ड रह सकते हैं.
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे आईपीएल के पहले सीजन से खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और पुणे सुपर जॉयंट्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. पिछले लंबे वक्त से अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल ऑक्शन 2023 में अजिंक्य रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे. अब इस बात के आसार बेहद कम हैं कि मेगा ऑक्शन में टीमें अजिंक्य रहाणे के लिए बोली लगाएंगी.
मनीष पांडे
मनीष पांडे आईपीएल इतिहास में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2009 में उन्होंने यह कारनामा किया था. मनीष पांडे कई आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं. वह आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, लेकिन अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने मनीष पांडे को रिलीज कर दिया. इस तरह मनीष पांडे मेगा ऑक्श का हिस्सा होंगे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आईपीएल टीमें मनीष पांडे में दिलचस्पी दिखाएंगी?
केन विलियमसन
गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है. केन विलियमसन गुजरात टाइटंस से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. वहीं, अब आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है. साथ ही केन विलियमसन चोट के कारण न्यूजीलैंड टीम से भी बाहर चल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगर केन विलियमसन ऑक्शन में जाने का फैसला करते हैं तो वह अनसोल्ड रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंट्रा स्क्वॉड मैच नहीं खेलेगी टीम इंडिया? सामने आई बड़ी वजह