India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने सफर का आगाज कर दिया है. टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में काफी रोमांचक मुकाबले खेला गाया और इस मैच का नतीजा अंतिम गेंद पर निकला.


वहीं इस जीत के बाद भारतीय टीम और फैंस काफी उत्साहित नजर आए. तो वहीं पाकिस्तान के फैंस और कई पूर्व क्रिकेटर्स पाकिस्तान के हार के बाद मायूस नजर आए. हालांकि पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर महामुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2022 में होगा.


फाइनल में भिड़ेगी भारत-पाकिस्तान
शोएब अख्तर ने कहा कि अ टी20 वर्ल्ड कप का सफर बचा हुआ है. भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर से एक दूसरे के सामने आएगी. बाबर की कप्तानी वाली यह टीम भारत को एब बार जरूर हराएगी. अख्तर ने कहा कि वर्ल्ड कप में इंडिया अभी एक मैच जीता है पाकिस्तान एक मैच हारा है. हमें अभी इंडिया से फिर से भिड़ना है और हमें दोबारा फेंटा लगाना ही लगाना है.


शोएब के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दरअसल, इंडिया और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में हैं. ऐसे में अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उनका मुकाबला ग्रुप 1 की दो टॉप टीमों से होगा. ऐसे में यह तो साफ है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में मुकाबला नहीं होगा. ऐसे में फिर भारत और पाकिस्तान की टीम बस फाइनल में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेल सकती है.


नीदरलैंड से होगा भारत का अगला मुकाबला
 टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले के लिए उतरेगी. दोनों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में मात दी थी. ऐसे में टीम इंडिया नीदरलैंड के खिलाफ अपनी जीत का लय बरकरार रखने उतरेगी. वहीं नीदरलैंड की टीम भारत को कड़ा मुकाबला देकर उलटफेर करना चाहेगी.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup: भारतीय टीम के साथ हुई नाइंसाफी पर सहवाग ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेहमाननवाज़ी में भारत बहुत आगे...


भारत के पाकिस्तान नहीं जाने वाले जय शाह के बयान पर भड़के शाहिद अफरीदी, बताया बचकानी हरकत