एक्सप्लोरर
Advertisement
दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, नगिदी चोट की वजह से भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे
दक्षिण अफ्रीका अपने अगले मैच में नगिदी के स्थान पर डेल स्टेन को मैदान पर उतारने की कोशिश करेगा. स्टेन चोट की वजह से पहले दो मैचों में खेल नहीं पाए हैं.
World Cup 2019: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हार से आगाज करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी चोट के कारण भारत के साथ पांच जून को होने वाले विश्व कप मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी चोट की वजह से शुरुआत से दो मैच नहीं खेल पाए हैं.
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अधिकारिक तौर पर नगिदी के भारत के खिलाफ उपलब्ध नहीं होने पुष्टि कर दी है. नगिदी बांग्लादेश के साथ रविवार को हुए मुकाबले में खेले थे लेकिन हैम्स्ट्रिंग की समस्या के कारण सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी कर सके थे. नगिदी ने चार ओवर की गेंदबाजी में 34 रन दिए थे. बांग्लादेश् ने यह मैच 21 रन से जीत लिया.
टीम के डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने कहा है कि नगिदी की चोट का स्कैन किया जाएगा लेकिन अभी जो हालात हैं उनके मुताबिक वह कम से कम सात या दस दिनो तक मैदान में नहीं उतर पाएंगे.
मूसाजी ने कहा, "अहतियात के तौर पर हमने उन्हें आगे गेंदबाजी की इजाजत नहीं दी. उनका स्कैन किया जाएगा लेकिन अभी के हालात के हिसाब से वह अगले सात से दस दिनों तक मैदान पर नहीं उतर सकेंगे."
मूसाजी ने स्पष्ट किया कि नगिदी का भारत के साथ पांच जून को होने वाले मुकाबले में खेल पाना सम्भव नहीं है. मूसाजी ने कहा, "भारत के खिलाफ उनका खेल पाना सम्भव नहीं है. हम इस प्रयास में हैं कि वह वेस्टइंडीज के साथ होने वाले मैच से पहले फिट हो जाएं."
दक्षिण अफ्रीका टीम को यह बड़ा झटका लगा है. वह विश्व कप के अपने दो मैच हार चुकी है. पहले मैच में उसे मेजबान इंग्लैंड ने बुरी तरह हराया था. रविवार को उसे बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार मिली.
दक्षिण अफ्रीका अपने अगले मैच में नगिदी के स्थान पर डेल स्टेन को मैदान पर उतारने की कोशिश करेगा, क्योंकि चोट के कारण दो मैचों से दूर रहने के बाद अब वह पूरी तरह फिट हो गए हैं.
हालांकि अफ्रीका के लिए एक और बड़ी राहत हाशिम अमला का फिट होना है. अमला की भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने की सम्भावना है. अमला को इंग्लैंड के साथ हुए मैच के दौरान सिर पर चोट लगी थी और वह इस कारण बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल सके थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion