Aaron Finch after Losing Match: टी20 वर्ल्ड कप से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म-अप मुकाबले में भारत ने 6 रन से शानदार जीत दर्ज की. भारत की ओर से मिले 187 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 180 रन ही बना पाई. वहीं इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने बड़ा बयान दिया है.
जीत के साथ वर्ल्ड कप का करेंगे आगाज
भारत के खिलाफ रोमांचक प्रैक्टिस मैच में 6 रन से मिली शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि हमने सीखा कि हमें लास्ट के ओवर्स में और सहज रहने की जरूरत है. हम अंत में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकें. हमने केएल के धमाकेदार पारी के बाद उन्हें वापस खींचा. मैं अपनी फॉर्म से खुश हूं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन के ऊपर बयान देते हुए फिंच ने कहा कि वह शानदार है. उसे जब भी ऑस्ट्रेलिया के लिए मौका मिलता है वह उसमें प्रदर्शन करता है. यह हमारी तेज गेंदबाजी की स्ट्रेंथ को दर्शाता है. 22 अक्टूबर का दिन शानदार होगा. हम वर्ल्ड कप का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगे. एससीजी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना हमेशा खास होता है.
शमी ने पलटा मैच
मोहम्मद शमी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल किए जाने के फैसले को सही साबित कर दिया है. उन्होंने आज ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए वार्म-अप मैच में लाजवाब गेंदबाजी की. उन्होंने महज एक ही ओवर में मैच को पलट दिया. उनकी दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने वार्म-अप मुकाबला 6 रन से जीत लिया. दरअसल, शमी के ओर के ऑस्ट्रेलिया के कुल चार बल्लेबाज पवेलियन लौटे. इसमें तीन सफलताएं शमी के नाम रही वहीं एक बल्लेबाज रनआउट हुए.
यह भी पढ़ें:
Watch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में विराट कोहली ने पकड़ा चौंका देने वाला कैच, देखें वीडियो