टेस्ट क्रिकेट को लेकर साउथ अफ्रीकी दिग्ग्ज का बड़ा बयान, कहा- भविष्य में 5-6 टीमें ही खेलेंगी यह फॉर्मेट
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भविष्य में 5-6 टीमें ही यह फॉर्मेट खेलती नजर आएंगी.
![टेस्ट क्रिकेट को लेकर साउथ अफ्रीकी दिग्ग्ज का बड़ा बयान, कहा- भविष्य में 5-6 टीमें ही खेलेंगी यह फॉर्मेट Big statement of Graeme Smith on Test cricket said only 5-6 teams will play this format in future टेस्ट क्रिकेट को लेकर साउथ अफ्रीकी दिग्ग्ज का बड़ा बयान, कहा- भविष्य में 5-6 टीमें ही खेलेंगी यह फॉर्मेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/24c1b22f4aa3eda0a3dda31324efb62b1661003404470366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर लंबे वक्त से क्रिकेट के गलियारों में चर्चा हो रही है. कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि क्रिकेट के इस प्रारूप का भविष्य खतरे में है. वहीं अब टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है. ग्रीम स्मिथ ने बताया कि भविष्य में 5-6 टीमें ही टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगी.
टेस्ट क्रिकेट का भविष्य खतरे में
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्ग्ज कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि वर्तमान समय में केवल बड़े देश ही टेस्ट क्रिकेट में अपना योगदान दे रहे हैं और इस तरह से क्रिकेट के इस फॉर्मेट का भविष्य बचाया नहीं जा सकता है. स्मिथ ने कहा कि वर्तमान समय में केवल बड़े और महान देश ही टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपना योगदान दे रहे हैं. मुझे लगता है कि यह स्पेशल बात है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट को काफी गंभीरता से लिया. पर हम जब प्रतियोगी टीमों की बात करेंगे तो हमारे पास 11-12 टीमें नहीं होने वाली है. इस लेवल पर टेस्ट खेलने के मामले में 5 या 6 टीमों को ही पाएंगे.
WTC अंकतालिका में पहले स्थान पर अफ्रीका
इग्लैंड पर टेस्ट में पारी और 12 रनों से जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. अफ्रीकी टीम ने अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 6 मैच जीते हैं जबकि 2 मुकाबले में उन्हें हार मिली है. अफ्रीकी टीम के कुल 72 अंक है. वहीं 75 फीसदी जीत के साथ वह अब इस रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है.
अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर WTC फाइनल के नजदीक एक और कदम बढ़ा लिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने इस सीजन में अबतक 10 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें 6 जीत, 1 हार और 3 ड्रा रहे हैं. इस आंकड़े के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया के 84 अंक है. पर उनका जीत प्रतिशत 70 फीसदी ही हैं और वह दूसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं इनके अलावा 53.33 जीत प्रतिशत के साथ श्रीलंका इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज है.
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन, जानिए यहां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)