Mohammad Nawaz on IND vs PAK Match: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफायर्स के मुकाबले 16 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे. वहीं भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. वहीं इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के स्टार आलराउंडर मोहम्म्द नवाज ने बड़ा बयान दिया है. नवाज ने कहा कि भारत के खिलाफ काफी प्रेशर मैच होता है. जब आप इस मुकाबले में अच्छा परफॉर्म करते हैं तो बाकि विरोधियों के खिलाफ काम आसान हो जाता है.
भारत से मुकाबले से पहले नवाज ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान के स्टार आलराउंडर मोम्मद नवाज ने टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत-पाक मैच से पहले कहा कि भारत के खिलाफ हमेशा काफी प्रेशर वाला मुकाबला होता है. जब आप भारत के खिलाफ परफॉर्म करते हैं तो अन्य विरोधियों के खिलाफ काम आसान हो जाता है. मैं मोहम्मद युसुफ और शाहिद असलम भाई के साथ मिलकर अपने बल्लेबाजी से पर फोकस कर रहा हूं.
टीम चाहती है कि मैं बैटिंग और बॉलिंग दोनों में परफॉर्म करूं. आपको थ्री डाइमेंसनल प्लेयर बनना होगा. आज के वक्त में गेम की यही डिमांड है. आपको बता दें कि मोहम्मद नवाज ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी. उन्होंने उस मुकाबले में 20 गेंदों पर 42 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.
ट्राई सीरीज में भी चला नवाज का बल्ला
हाल ही संप्न्न हुई ट्राई सीरीज में भी मोहम्मद नवाज ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 22 गेंदों पर 38 रनों की तूफानी पारी खेलकर पाकिस्तान को यह सीरीज जिताई थी. आपको बता दें कि भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेलने हैं. इन दो मुकाबले के बाद पाक का सामना 23 अक्टूबर को भारत से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे डेविड वॉर्नर! सामने आई बड़ी जानकारी