पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. इंजमाम ने कहा कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के शुरूआती दिन जो आक्रमकता दिखाई है उससे उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के दुख को साफ तौर पर दिखाती है.


इंजमाम उल हक ने कहा कि नाटिंघम की पिच बैंटिग के लिए अच्छी थी लेकिन इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को महज 183 रन पर समेट दिया जो प्रशंसा योग्य है. उन्होंने कहा भारतीय खिलाड़ियों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के दर्द को वह महसूस सकते हैं.


अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपनी बात रखते हुए इस पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा कि पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भारत की दृष्टि से काफी अहम होगा. दूसरे दिन अगर भारतीय टीम 300-350 रन बना लेती है, तो यह टेस्ट भारत के पक्ष में मुड़ जाएगा. भारत के सभी खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम में आक्रमकता की कमी थी लेकिन इंग्लैंड के साथ शुरू हुई इस सीरीज में पूरी टीम आक्रमक होकर खेल रही है.  


इंजमाम ने आगे कहा कि भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को देखकर साफ पता चलता है कि वह अटैकिंग क्रिकेट खेलेंगे. उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन भी उसी के अनुसार चुनी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही भारतीय टीम का बॉडी लैंग्वेज पूरा बदल गया है. अब भारतीय टीम पूरी आक्रमक तरीके से क्रिकेट खेलती है. यह बदलाव 1-2 सालों में टीम के अंदर आया है. भारतीय टीम ने चार गेंदबाजों के साथ एक ऑलराउंडर का चयन कर इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम को अटैकिंग क्रिकेट खेलने का साफ संदेश दिया है.


यह भी पढ़ें:


सचिन, हरभजन समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने दी भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक मेडल जीतने पर बधाई


IND Vs ENG: तीन विकेट लेने के बाद शमी बोले- इंग्लैंड में खेलने से नहीं पड़ता कोई फर्क