World Cup से इतर इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा उलटफेर, जिम्बाब्वे को नामीबिया ने टी20 सीरीज में दी पटखनी
Namibia vs Zimbabwe: क्रिकेट के फैन्स आजकल वर्ल्ड देखने में व्यस्त हैं, लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में बड़े-बड़े उलटफेर हो रहे हैं. नामीबिया ने जिम्बाब्वे को 3-2 से टी20 सीरीज में हरा दिया है.
Namibia vs Zimbabwe T20 Series: आजकल हम सभी वर्ल्ड कप की चर्चाएं करते हैं, और वर्ल्ड कप में एक से बढ़कर एक उलटफेर देखने को मिल रहे हैं, लेकिन वर्ल्ड कप के अलावा भी वर्ल्ड क्रिकेट में बड़े-बड़े उलटफेर हो रहे हैं. उन्हीं में से एक कल रात यानी सोमवार, 30 अक्टूबर को हुआ है. नामीबिया ने जिम्बाब्वे को एक टी20 सीरीज़ में 3-2 से हराकर इतिहास रच दिया है. एक जमाने में जिम्बाब्वे की टीम टॉप-10 टीमों में शुमार हुआ करती थी, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं है.
इस बार के वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे क्वालीफाई नहीं कर पाई थी, इसलिए उनकी टीम वर्ल्ड कप नहीं खेल रही है, लेकिन उनकी टीम टी20 सीरीज़ खेलने के लिए नामीबिया के दौरे पर गई हुई थी. नामीबिया के दौरे पर गई जिम्बाब्वे को पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा है. नामीबिया ने जिम्बाब्वे को 3-2 से हरा दिया है.
पूरी सीरीज़ में हुआ जबरदस्त मुकाबला
- इस सीरीज़ के पहले इस मैच में जिम्बाब्वे ने सिर्फ 121 रन बनाए, जिसे नामीबिया ने महज 13.4 ओवर में 3 विकेट खोकर चेज़ कर लिया.
- इस सीरीज़ के दूसरे मैच में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए, लेकिन जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 200 रन बनाकर 5 विकेट से उस मैच को जीत लिया.
- इस सीरीज़ के तीसरे मैच में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए, और जिम्बाब्वे ने 18.4 ओवर में 144 रन बनाकर 6 विकेट से मैच को जीता और सीरीज़ में वापसी की.
- इस सीरीज़ का चौथे मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे. नामीबिया ने 18.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया.
- इन चार मैचों के बाद बीती रात को इस सीरीज का पांचवा, आखिरी और फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए थे, लेकिन जिम्बाब्वे को उन्होंने सिर्फ 93 पर ऑलआउट कर दिया और 8 रनों से मैच जीत लिया.
इस जीत के साथ नामीबिया ने जिम्बाब्वे को 3-2 से टी20 सीरीज़ हराई और एक नया कीर्तिमान बना दिया.