T20I Record: एशिया कप 2022 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को बुरी तरह हरा दिया. उसने 155 रनों से मुकाबला जीत लिया. इस जीत के बाद पाकिस्तान का अगला मैच भारत से होगा. भारत और पाक की टीमें सुपर-4 के मैच में 4 सितंबर को आमने-सामने होंगी. वहीं हॉन्ग कॉन्ग पर इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. दरअसल पाकिस्तान ने टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा रन से मैच जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.  


रनों के हिसाब से दूसरी बड़ी जीत
हॉन्ग कॉन्ग को आज एशिया कप के छठे मुकाबले में हराकर पाकिस्तान ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आज शारजाह में मिले 155 रनों के जीत के साथ. पाकिस्तानी टीम ने टी20 इतिहास में रनों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है. वहीं इस लिस्ट में पहले स्थान पर श्रीलंका है जिसने साल 2007 में केन्या को 172 रनों से हराया था. वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय टीम है जिन्होंने साल 2018 में आयरलैंड को 143 रनों से मात दी थी.


38 रन पर सिमट गई हॉन्ग कॉन्ग की टीम
पाकिस्तान के 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की टीम 10.4 ओवरों में महज 38 रन बनाकर सिमट गई. टीम के लिए कप्तान निजकत खान और यसीम मुर्तजा ओपनिंग करने आए. निजकत महज 8 रन और मुर्तजा 2 रन बनाकर आउट हुए. बाबर हयात खाता तक नहीं खोल सके और जीरो पर पवेलियन लौट गए.  किंचित शाह ने 10 गेंदों में 6 रन बनाए. एजाज खान 1 रन और स्कॉट मैककेनी 4 रन बनाकर आउट हुए. इसी तरह पूरी टीम ऑल आउट हो गई. 


पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 2.4 ओवरों में महज 8 रन देकर 4 विकेट झटके. मोहम्मद नवाज ने 2 ओवरों में 5 रन देकर 3 विकेट लिए. नसीम शाह ने 2 ओवरों में 7 रन देकर 2 विकेट लिए. शाहनवाज दहानी ने 2 ओवरों में 7 रन देकर एक विकेट लिया


यह भी पढ़ें:


Asia Cup 2022: भारत की टी20 प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं हैं आवेश खान! पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान


SL vs BAN: 'हमें वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स की जरूरत नहीं'- बांग्लादेश पर जीत के बाद इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने कसा तंज