भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. लेकिन उसके बावजूद बीसीसीआई के लिए खेलने वाले बिहार के क्रिकेटर्स को आर्थिक मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है. सीनियर लेवल से लेकर अंडर 16 में बीसीसीआई के लिए खेलने वाले बिहार के सैकड़ों खिलाड़ियों को पिछले सीजन का महंगाई भत्ता और यात्रा भत्ता और मैच फीस नहीं मिली है .
याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने इस संबंध में बीसीसीआई सचिव जय शाह को पत्र लिखकर बोर्ड पर 11 करोड़ रुपये तक की वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया है. प्रदेश संघ के महासचिव संजय कुमार का कहना है कि वर्मा के आरोप सही हैं.
संजय कुमार ने कहा,
सीनियर टीम के एक खिलाड़ी को 750 रुपये, अंडर 23, अंडर 19 को 500 रुपये जबकि अंडर 16 खिलाड़ियों को 350 रुपये टीए डीए मिलता है. कुमार ने कहा,
आदित्य वर्मा ने कहा,
बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों को भी पिछले कई महीने से वेतन नहीं मिला है.
PCB महिला क्रिकेटर्स की मदद के लिए आगे आया, स्पेशल पैकेज का एलान किया