18 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रही बिहार क्रिकेट टीम ने विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के अपने छठे मुकाबले में रिकॉर्ड जीत दर्ज की. सिक्किम के साथ खेले गए मुकाबले में बिहार ने 292 रनों से जीत दर्ज की जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है.


टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार ने रहमत उल्लाह की धमादेकादार 156 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 6 विकेट पर 338 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में सिक्किम की टीम 31 ओवर में महज 46 रन पर ढ़ेर हो गई. इस रिकॉर्ड जीत के साथ बिहार प्लेट ग्रुप में सबसे अधिक प्वाइंट के साथ नंबर वन बना हुआ है और उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा दिख रही है. अत्तराखंड की टीम को अगर एक मैच में हार मिलती है और बिहार एक मैच जीत लेती है तो बिहार क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगी.


पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई बिहार की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही 11 ओवर तक टीम ने 1 विकेट खोकर 43 रन ही बनाए थे लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए रहमत उल्लाह ने तूफानी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए 103 गेंद में 156 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 10 चौके और 8 गगनभेदी छक्के लगाए. रहमत उल्लाह ने दूसरे विकेट के लिए बाबुल कुमार(92) के साथ 166 रनों की तेज साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रख दी. रहमत उल्लाह अंत में रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे.


339 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने सिक्किम की टीम कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी और बिहार की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे महज 46 रन पर ढेर हो गई. सिक्किम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. बिहार की ओर से अनुनय और कप्तान केशव ने सबसे अधिक 3-3 विकेट लिए जबकि रेहान खान को दो सफलता मिली.