नई दिल्ली/बेंगलुरू: बेंगलुरू में प्रेक्टिस करने में जुटी भारतीय टीम के ऑल-राउंडर स्टुअर्ट बिन्नी वेस्टइंडीज़ दौरे पर हर भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. बीते दिन स्टुअर्ट बिन्नी ने कहा कि नये मुख्य कोच अनिल कुंबले खेल के तकनीकी पहलुओं में उलझने की जगह जीत का खाका तैयार करने पर ध्यान दे रहे हैं साथ ही वो अगले दौरे पर टीम इंडिया के लिए दी जाने वाली हर ज़िम्मेदारी को निभाएंगे. 



बिन्नी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में संवादाताओं से बात करते हुए कहा, 'फिलहाल उन्होंने (कुंबले ने) सिर्फ सकारात्म्क चीजों की बात की है. उन्होंने कोई तकनीकी बात नहीं की बल्कि वेस्टइंडीज श्रृंखला की तैयारी की बात की. श्रृंखला जीतने की तैयारी. तकनीकी पहलुओं पर ध्यान लगाने की जगह वह जीत का खाका तैयार करने पर अधिक ध्यान दे रहे हैं.' बिन्नी ने कहा कि वो सातवें या आठवें नंबर पर भी टीम की बल्लेबाज़ी को मजबूती देने के लिए तैयार हैं लेकिन ये देखना होगा कि हम एक एक्स्ट्रा गेंदबाज़ के साथ खेलते हैं या नहीं.



बिन्नी ने कहा कि उनका रोल गेंदबाज़ी में तेज़ गेंदबाज़ों पर से दबाव को कम करना है जबकि बल्लेबाज़ी में निचले क्रम में आकर स्कोर को मजबूती देना है. टीम इंडिया बिन्नी से नई गेंद के साथ भी शुरूआत करवा सकती है जिस तरह से उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल किया था. 



बिन्नी ने कहा कि कुंबले को पता है कि उनसे किस चीज की जरूरत है क्योंकि उन्होंने उन्हें पिछले आठ साल में प्रगति करते हुए देखा है. उन्होंने कहा, 'मैं अनिल भाई को तब से जानता हूं जब मैं 21 साल की उम्र में पहली बार उनके साथ टीम में खेला. उनके नेतृत्व में रणजी मैचों के साथ-साथ मुझे आईपीएल का भी अनुभव है. उन्होंने मेरी प्रगति देखी है और मेरे खेल को काफी अच्छी तरह जानते हैं.' 



टीम इंडिया का ये स्टार ऑल-राउंडर कर्नाटक शहर से ही आता है. जहां से मौजूदा टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले भी आते हैं.