Happy Birthday Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आज अपना 50वां बर्थडे मना रहे हैं. दादा के नाम से मशहूर गांगुली फिलहाल बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष हैं. कप्तान के तौर पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के लिए अहम योगदान रहा है. बीसीसीआई अध्यक्ष इन दिनों परिवार के साथ लंदन में हैं और वहीं पर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह बिटिया सना संग जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं.  


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दादा के बर्थडे की शाम जैसे ही शुरू हुई तो उनके करीबियों ने बर्थडे सेलीब्रेशन के लिए कोई होटल या बीच नहीं बल्कि लंदन की एक शांत हो चुकी सड़क पर ही जश्न का प्लान बना लिया. इस जश्न की कुछ वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसमें दादा बेटी सना, वाइफ डोना और करीबी दोस्तों संग डांस करते नजर आ रहे हैं. 






बेहद कूल लग रहे दादा
वीडियो में देखा जा सकता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) बेहद कूल नजर आ रहे हैं. उन्होंने ग्रे रंग की जैकेट, जीन्स और कैप पहनी हुई है. वह ‘पूरा लंदन थिरकदा’ और शाहरुख खान के मशहूर सॉन्ग ‘दीवानगी…दीवानगी… दीवानगी… है’ पर जमकर थिरक रहे हैं. इससे पहले एक इंटरव्यू में गांगुली ने कहा था कि बर्थडे सलिब्रेशन की कोई खास योजना नहीं है लेकिन बेटी और पत्नी साथ में ही हैं तो देखते हैं क्या होता है. गांगुली ने डांस के साथ अपने 50वें बर्थडे की शुरुआत की है.


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG 2nd T20: कब, कहां और कैसे देखें भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20, ऑनलाइन देखने के लिए करना होगा ये काम


IND vs ENG 2nd T20: एजबेस्टन में कभी टी20 मैच नहीं हारा है इंग्लैंड, जानिए टीम इंडिया का यहां कैसा रहा है प्रदर्शन