Jasprit Bumrah Birthday Special: भारतीय क्रिेकेट टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनका शुमार दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों किया जाता है. वह बहुत कम समय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में सफल रहे. बड़े से बड़ा बल्लेबाज उनके सामने खुलकर खेलने से कतराता है. उनकी तेज सटीक और अंगूठा तोड़ यॉर्कर पर अक्सर बल्लेबाज गच्चा खा जाते हैं. बुमराह ने अपने आपको टीम इंडिया में मैच विजेता के रूप में स्थापित किया है. अपनी गेंदबाजी काबिलियत के चलते वह डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट बॉलर बन गए हैं. उन्होंने अपने छोटे से करियर में भारतीय टीम को कई हारे हुए मैच जिताए हैं.
जॉन राइट ने परखा
भारतीय क्रिेकेट टीम के पूर्व कोच जॉन राइट को जसप्रीत बुमराह में एक अलग चिंगारी नजर आई थी. तब वह मुंबई इंडियंस के कोच हुआ करते थे. जसप्रीत बुमराह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे. ऐसे में जॉन राइट की पारखी नजर उन पर पड़ी. कहते है न कि हीरे की पहचान जौहरी करता है. जॉन राइट किसी जौहरी से कम नहीं थे. उन्होंने अपने कोचिंग करियर में कई क्रिकेटरों को निखारा है. बुमराह के लिए साल 2013 का घरेलू सीजन शानदार रहा था. उनके इस असाधारण प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में खेलने की पेशकश की.
बुमराह ने आईपीएल का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला. विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने बुमराह की गेंद पर कुछ बाउंड्री लगाईं. लेकिन उसी ओवर में बुमराह ने विराट को आउट कर दिया. इसके बाद उन्होंने डेब्यू मैच में 2 विकेट और लिए. इस तरह उन्होंने अपने आईपीएल ओपनर मैच में 32 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके इस शानदार प्रदर्शन से जॉन राइट, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा काफी प्रभावित हुए थे.
मलिंगा ने बनाया यॉर्कर किंग
लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस के लिए 10 साल खेले. जब जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस में एंट्री हुई उस समय मलिंगा अपनी टीम के प्रमुख गेंदबाज थे. इसके अलावा उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का विस्तृत अनुभव था जिसका लाभ बुमराह को मिला. बुमराह की स्पीड बढ़िया थी. लेकिन गैरपरंपरागत बॉलिंग एक्शन होने के चलते कभी-कभी वह लेंथ से भटक जाते थे. लेकिन मलिंगा ने उनकी बॉलिंग में सुधार किया. बुमराह खुद कहते हैं कि उन्होंने मलिंगा से बहुत कुछ सीखा है. वह पहले से ही बाउंसर, यॉर्कर और स्लो बॉल करते थे लेकिन परिपक्वता का अभाव था. उन्होंने मलिंगा से गेंद का सही उपयोग करना सीखा. दोनों क्रिकेटर कई साल तक मु्ंबई के लिए साथ-साथ खेले. इस दौरान मलिंगा ने बुमराह को तरासकर पैना हथियार बना दिया.
IND vs BAN: कल बांग्लादेश से दूसरे वनडे में भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां देखें लाइव मैच
Ben Stokes की तारीफ कर फंसे माइकल वॉन! ट्विटर यूजर्स ने विराट कोहली की याद दिला जमकर किया ट्रोल