बर्थडे स्पेशल: विराट 'रिकॉर्ड' कोहली के नाम रहा साल 2017
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली रविवार पांच नवंबर को 29 साल के हो गए. विश्व क्रिकेट के महान क्रिकेटरों में शुमार हो चुके कोहली ने अपने 9 साल के क्रिकेट करियर में ही कई ऐसे मुकाम छू लिए हैं जिसका सपना हर क्रिकेटर देखता है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली रविवार पांच नवंबर को 29 साल के हो गए. विश्व क्रिकेट के महान क्रिकेटरों में शुमार हो चुके कोहली ने अपने 9 साल के क्रिकेट करियर में ही कई ऐसे मुकाम छू लिए हैं जिसका सपना हर क्रिकेटर देखता है.
कप्तान कोहली जब मैदान पर उतरते हैं तो उनके बल्ले की भूख और बढ़ जाती है. बात करे साल 2017 की तो विराट के बल्ले से जमकर रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट ने इस साल खेले कुल 7 मैचों में 446 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और एक दोहरा शतक शामिल है.
वहीं बात करें वनडे की तो विराट ने वनडे में छह शतक और सात अर्द्धशतक के साथ इस साल अबतक 1460 रन बना चुके हैं. वहीं टी-20 में विराट ने 286 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्द्धशतक भी शामिल है.
इतना ही नहीं साल 2017 में विराट के नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी जुड़े. आइए जानें 2017 में विराट के 8 रिकॉर्ड्स
# साल के शुरुआत में ही कप्तान कोहली इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य पीछा करते हुए सचिन के 14 शतकों की बराबरी किया.
# इसी विराट ने वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
# इसी साल इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ 96 रन बनाकर विराट वनडे में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम था जिन्होंने 182 पारियों में 8000 रन बनया था जबकि विराट ने यह कारनामा 175 पारियों में ही कर दिखाया.
# अपना 200वां वनडे मैच में विराट सार्वधिक 121 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बने.
# इसी सीरीज के दौरान विराट ने 113 रनों की पारी खेलते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.
# इस शतक के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉटिंग के पीछे छोड़ते ही विराट 32 शतक लगाकर सबसे अधिक शतकों के मामले में दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने. विराट सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जिन्होंने वनडे में 49 शतक लगाए हैं.
# वनडे के अलावा टेस्ट में भी विराट का बल्ला खूब गरजा. बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में 204 रनों की पारी खेलकर चार सीरीज में लगातार चार दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने.
# श्रीलंका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में क्लिन स्वीप करने वाले विराट भारत के पहले कप्तान बने.