Pakistan Women Team: बिस्माह मारूफ ने छोड़ी पाकिस्तान टीम की कप्तानी, जानिए क्या रही वजह
Bismah Maroof: महिला पाकिस्तान टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने अपना पद छोड़ दिया है. उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.
![Pakistan Women Team: बिस्माह मारूफ ने छोड़ी पाकिस्तान टीम की कप्तानी, जानिए क्या रही वजह Bismah Maroof stepped down as captain of Pakistan women's team know details Pakistan Women Team: बिस्माह मारूफ ने छोड़ी पाकिस्तान टीम की कप्तानी, जानिए क्या रही वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/34557936a5e6b67441a8b7a4f9f862181677672559370582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Women Team Captain: पाकिस्तान वुमेन टीम की अनुभवी खिलाड़ी बिस्माह मारूफ ने टीम की कप्तानी से बुधवार को इस्तीफा दे दिया है. वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बिस्माह की तरफ से यह फैसला किया गया. टी20 विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिला था. टीम ने 4 में से सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज की थी. टूर्नामेंट में पाकिस्तान को इंडिया, वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
बिस्माह लंबे वक़्त से पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रही थीं, लेकिन अब उन्होंने अपने पद को छोड़ने का फैसला कर लिया है. बिस्माह ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे लिए पाकिस्तान टीम को लीड करने से बड़ा सम्मान और कुछ नहीं है. अब मुझे लगता है कि बदलाव करने और नए कप्तान को सवांरने का सही वक़्त आ गया है. मैं हमेशा टीम और युवा कप्तान की हर तरह से सहायता, मार्गदर्शन और समर्थन करने के लिए मौजूद रहूंगीं.”
बतौर खिलाड़ी टीम के लिए मौजूद हैं बिस्माह
बिस्माह ने टीम की कप्तानी छोड़ी है, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में वो टीम में खेलने के लिए मौजूद हैं. 31 वर्षीय बिस्माह टीम की अनुभवी प्लेयर हैं. ऐसे में एक खिलाड़ी के रूप में भी उनका टीम में होना पाकिस्तान को काफी फायदा पहुंचाएगा. अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर नए कप्तान को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
There has been no bigger honour for me than leading the 🇵🇰 team. Now, I feel that it is the right time for a transition and chance to groom a young captain. I will always be there to assist, guide and support the team and the young captain in every way. Pakistan Zindabad!
— Bismah Maroof (@maroof_bismah) March 1, 2023
अब तक ऐसा रहा बिस्माह मारूफ का अंतर्राष्ट्रीय करियर
बिस्माह ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 124 वनडे और 132 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 30.19 की औसत से 3110 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 18 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने वनडे में 26.18 की औसत से 44 विकेट चटकाए हैं.
इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाज़ी करते हुए बिस्माह ने 27.12 की औसत और 91.30 के स्ट्राइक रेट से 2658 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 12 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने 22.27 की औसत से 36 विकेट झटके हैं.
ये भी पढे़ं...
IND vs AUS: शुभमन गिल ने आउट होने के बाद केएल राहुल से मिलाया हाथ, फैंस सोशल मीडिया पर बनाया मजाक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)