MCA President Elections: मुंबई में बीजेपी, शिवसेना के दोनों गुट औऱ एनसीपी एक दूसरे के कट्टर विरोधी माने जाते हैं. यह पार्टियां समय-समय पर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. हालांकि इससे अलग हटकर इन सभी कट्टर राजनीतिक विरोधी वाली पार्टियों ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों के लिए गठबंधन किया है. दरअसल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और मुंबई के बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार एमसीए चुनाव के लिए एक साथ आ गए हैं.


एमसीए चुनाव के लिए मिलाया हाथ
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बीजेपी नेता आशीष शेलार ने हाथ मिला लिया है. वहीं उद्धव ठाकरे के निजी सहायक मिलिंद नार्वेकर भी शेलार-पवार पैनल में शामिल हैं. राजनीतिक क्षेत्र में एक दूसरे के धुर-विरोधी माने जाने वाली यह पार्टियां मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के लिए एक दूसरे के साथ आने के बाद कईयों की नींद उड़ा दी है.


मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में शरद पवार के पैनल से अमोल काले-आशीष शेलार और 'मुंबई क्रिकेट ग्रुप' पैनल के पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी संदीप पाटिल एमसीए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.


बीसीसीआई के बाद सबसे अमीर बोर्ड एमसीए
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों को काफी महत्व दिया जाता है. दरअसल, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बाद सबसे अमीर बोर्ड के रूप में जाना जाता है. एमसीए के अधिकार क्षेत्र में मुंबई,  ठाणे, नवी मुंबई के साथ-साथ दहानू और बदलापुर आते हैं. एमसीए का मुंबई के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी काफी प्रभुत्व है.


आपको बता दें कि राजनीतिक क्षेत्र में एनसीपी, बीजेपी और शिवसेना के दोनों गुट आपस के कट्टर विरोधी माने जाते हैं. यह पार्टियां आए दिन किसी न किसी वजह से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहती है. ऐसे में इन सभी पार्टियों का साथ में गठबंधन करना काफी रोचक बात है. दरअसल, एनसीपी, बीजेपी और शिवसेना के दोनों गुट ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के लिए आपस में हाथ मिलाया.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने इस खतरनाक खिलाड़ी को टीम में किया शामिल, भारत के खिलाफ खेल चुका है तूफानी पारी


IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत, कार्तिक को मिलेगा मौका