वनडे के बाद टी-20 में भी न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चटाई धूल
गेंदबाजों और कॉलिन मुनरो की शानदार बल्लेबाजी से तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया था.
वेलिंगटन: गेंदबाजों और कॉलिन मुनरो की शानदार बल्लेबाजी से तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.4 ओवर में 10 विकेट पर सिर्फ 105 रन ही बना पाई.
106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 15.5 ओवर में ही इसे पूरा कर लिया. इसके साथ ही पिछले दो महीने में सभी फॉर्मेट में यह न्यूजीलैंड की लगातार 13वीं जीत है.
टीम ने इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज भी जीती.
न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक कॉलिन मुनरों ने नाबाद 43 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली जबकि टॉम ब्रुस ने 26 रन और रॉस टेलर ने नाबाद 22 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम (41) और हसन अली (23) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए.
गेंदबाजी में भी न्यूजीलैंड का दबदबा कायम रहा. सेथ रेन्स और टिम साउदी ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिया जबकि मिचेल स्टेनर को 2 और मुनरो को एक मिला.