नई दिल्ली/दुबई: गेंदबाज़ी के बाद बल्लेबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन से ब्लाइंड विश्वकप 2018 में भारतीय टीम का सिक्का चल रहा है. लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय टीम विश्वकप 2018 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है.


अब तक टूर्नामेंट में मजबूत दिख रही टीम इंडिया ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बीते दिन ईडन गार्डन सी.जी. अजमान स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने नेपाल को आठ विकेट से हराया और अपना टिकट पक्का किया.


विरोधी टीम नेपाल ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उनका ये फैसला उस वक्त गलत साबित हो गया जब भारतीय टीम ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए नेपाल को नौ विकेट के नुकसान पर केवल 156 रन ही बनाने दिए.


भारत के स्टार प्रकाश जयरमैया(2 विकेट) समेत कप्तान अजय रेड्डी(1 विकेट), प्रेम कुमार(1 विकेट), रामबीर(1 विकेट) और जाफर इकबाल(1 विकेट) ने बेहतरीन गेंदबाज़ी कर नेपाल पर दवाब बनाए रखा.


156 रनों के जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया के लिए इस लक्ष्य को हासिल कर पाना कभी भी मुश्किल नहीं लगा. भारत ने महज़ 2 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत के लिए बल्ले से अजय गारिया (बी-2) ने सबसे अधिक 54 रन बनाए. इसके अलावा, महेंदर ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली. रामबीर ने 38 रन बनाए.


भारत का अगला मुकाबला अब 17 जनवरी को बांग्लादेश से सेमीफाइनल में होगा.