अब से कुछ देर बाद मुंबई की टीम गुजरात के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है. यूं तो मुंबई की टीम 4 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. गुजरात की टीम प्वाइंट टेबल में मुंबई से काफी पीछे हैं. गुजरात को अब तक खेले गए 3 मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली है. इन आंकड़ों के बाद भी मुंबई की टीम परेशान है. परेशान इसलिए क्योंकि मुंबई की टीम के कप्तान रोहित शर्मा बहुत बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं. अब तक खेले गए चार मैचों में रोहित शर्मा के नाम पर सिर्फ 9 रन जुड़े हैं. 



 



रोहित शर्मा ने आईपीएल के जरिए मैदान में वापसी की है. उनकी निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी पर हैं लेकिन जिस बुरी फॉर्म के वो शिकार हैं उसमें उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है. बड़े बड़े खिलाड़ी के आउट ऑफ फॉर्म होने के किस्से हैं, लेकिन रोहित शर्मा जिस अंदाज में अब तक खेले गए सभी चार मैचों में आउट हुए हैं उस पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल रोहित शर्मा अब तक खेले गए सभी चार मैचों में स्पिन गेंदबाजों का शिकार हुए हैं और ज्यादा तकलीफ इस बात की है कि चार में से तीन बार उन्होंने गुगली खेलने में गलती करके अपना विकेट गंवाया है. आज के मैच में सबसे ज्यादा चर्चा इसी बात पर होगी कि रोहित शर्मा मैदान में क्या करते हैं.  



 



 



पहले मैच में इमरान ताहिर ने किया आउट 



 



इस सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला पुणे की टीम से था. रोहित शर्मा ने इसी मैच के साथ मैदान में वापसी की थी. हालांकि फॉर्म में वापसी का उनका इंतजार लंबा दिख रहा था क्योंकि पहले ही मैच में इमरान ताहिर ने उन्हें शानदार गेंद पर बोल्ड किया. सच्चाई ये है कि रोहित शर्मा को इमरान ताहिर की वो गेंद समझ ही नहीं आई. जब तक वो ‘रिएक्ट’ करते तब तक गेंद उनके स्टंप्स बिखेर चुकी थी. 



 



दूसरे मैच में सुनील नरैन ने किया आउट 



 



इसके बाद मुंबई का अगला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ था. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे. जवाब में आखिरी ओवरों में मुंबई ने हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी की बदौलत मैच तो जीत लिया लेकिन रोहित शर्मा के बल्ले से एक बार फिर रन नहीं निकला. रोहित शर्मा एक बार फिर दहाई के आंकड़े तक पहुंचने से पहले ही पवेलियन लौट गए. एक बार फिर रोहित शर्मा को स्पिन गेंदबाज ने अपना शिकार बनाया. इस बार उनका विकेट झटका सुनील नरैन ने. जिस ओवर में रोहित शर्मा आउट हुए उस ओवर में सुनील नरैन लगातार लेग ब्रेक फेंक रहे थे इसी बीच उन्होंने एक ऑफ ब्रेक फेंकी और रोहित शर्मा एलबीडब्लयू हो गए. हालांकि इस फैसले पर विवाद भी हुआ क्योंकि रीप्ले में दिखा कि गेंद ने बल्ले को छुआ था.



 



तीसरे मैच में राशिद खान ने किया आउट



 



इसके बाद रोहित शर्मा मुंबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरे. पहली दोनों पारियों में नाकामी के बाद इस बार सभी को रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी की उम्मीद थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 159 रनों का लक्ष्य रखा था इसलिए मुंबई के बल्लेबाजों पर ऐसा कोई दबाव भी नहीं था. मुंबई ने मैच जीत भी लिया लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की परेशानी दूर नहीं हुई. रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. परेशानी इसलिए और ज्यादा बढ़ गई क्योंकि एक बार फिर उनका विकेट स्पिन गेंदबाज ने लिया, वो भी लेग स्पिनर ने. इस बार रोहित शर्मा राशिद खान की गुगली को पढ़ने में गलती कर गए. ऐसा लगा कि रोहित को भनक ही नहीं लगी कि गेंद क्या करने वाली है. नतीजा एक बार फिर उन्हें एलबीडब्लयू आउट होकर सस्ते में पवेलियन लौटना पड़ा.



 



चौथे मैच में सैमुअल बद्री ने किया आउट 



 



मुंबई ने पिछला मैच बैंगलोर के खिलाफ खेला. मुंबई फिर जीती क्योंकि एक बार फिर उसके सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था. बैंगलोर ने मुंबई को 149 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा की किस्मत फिर नहीं बदली. इस मैच में मुंबई की शुरूआत बहुत खराब रही थी. रोहित शर्मा जब क्रीज पर आए तो लगा कि वो टीम की बल्लेबाजी को संभालेंगे लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा. रोहित शर्मा एक बार फिर सभी को निराश करते हुए बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए. परेशानी इस बात की थी कि एक बार फिर उनका विकेट स्पिनर ने ही लिया. वो भी लेग स्पिनर ने और वो गेंद भी गुगली ही थी जिस पर रोहित शर्मा आउट हुए.