यूं तो इस वक्त विराट कोहली से दुनिया की हर टीम खौफ खाती है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन दिन प्रतिदिन परिपक्व हुआ है लेकिन पाकिस्तान की टीम के डर की वजह और भी खास है. दरअसल रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान को भिड़ना है. इस हाई प्रोफाइल मैच से पहले पाकिस्तान की टीम की पूरी रणनीति इस बात को लेकर है कि विराट कोहली से कैसे निपटा जाए. 



 



एक वक्त पर जिस तरह सचिन तेंडुलकर से पाकिस्तान की टीम घबराती थी. वैसे ही अब विराट कोहली के इर्द गिर्द पाकिस्तान की टीम रणनीति बनाने में जुटी रहती है. इसकी एक बड़ी वजह ये है कि पिछले दो साल में जब जब भारत पाकिस्तान का सामना हुआ है विराट कोहली ने अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई है. 2016 से लेकर 2017 के बीच पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 2 टी-20 मैच और एक वनडे मैच में जीत के हीरो और मैन ऑफ द मैच विराट कोहली ही रहे हैं. इस सिलसिले की शुरूआत 2015 विश्व कप से हुई थी. 



 



15 फरवरी 2015, विश्व कप



 



2015 विश्व कप में भारत पाकिस्तान का मुकाबला था. भारत पाकिस्तान का मैच यूं भी हाई वोल्टेज रहता है. विश्व कप में ये करंट और बढ़ जाता है. भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए. उन्होंने ना सिर्फ क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की बल्कि रनों की रफ्तार को भी बनाए रखा. उस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था. 107 रनों की उस पारी में विराट कोहली ने 8 चौके लगाए थे. शिखर धवन और सुरेश रैना ने भी उस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी. शिखर ने 73 और रैना ने 74 रन बनाए थे. 



 



इन पारियों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 301 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में पाकिस्तान की टीम 47 ओवर में 224 रन पर ही आल आउट हो गई. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. भारत की इस जीत के हीरो थे विराट कोहली. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था. 



 



 



27 फरवरी 2016, एशिया कप



 



 



एशिया कप के इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर शुरू से ही पकड़ मजबूत कर ली. पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर तक खेल भी नहीं पाई और भारत को जीत के लिए सिर्फ 84 रन का लक्ष्य मिला. भारत के लिए मुश्किल तब बढ़ गई जब मोहम्मद आमिर ने जबरदस्त जवाबी हमला बोला. भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को हिला कर रख दिया. 



 



नतीजा ये हुआ कि सिर्फ 8 रन के स्कोर तक रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और सुरेश रैना पवेलियन लौट चुके थे. टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ती इससे पहले विराट कोहली ने मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने शानदार 49 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत दिलाई. विराट कोहली उस मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे. 



 



19 मार्च 2016, टी-20 विश्व कप



  



19 मार्च 2016 को टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने थीं. कोलकाता में मैच खेला जा रहा था. एक बार फिर टॉस भारत ने जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. मैच 18 ओवर का कर दिया गया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 118 रन बनाए और भारत को 119 रनों का लक्ष्य दिया. एक बार फिर भारत की शुरूआत खराब रही. 23 रन के स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिर चुके थे. 



 



रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे. एक बार फिर विराट कोहली ने ही मोर्चा संभाला. उन्होंने युवराज सिंह के साथ करीब पचास रन की जरूरी साझेदारी की. युवराज के आउट होने के बाद भी विराट कोहली क्रीज पर डटे रहे. उन्होंने 37 गेंद पर शानदार 55 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर नॉट आउट पवेलियन लौटे. उस मैच में भी विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया था.