रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज अपना अभ्यास मैच खेल रहे थे. रोहित को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन वो पूरी तरह से नाकाम रहे और दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा के लिए ये किसी बुरे सपने जैसा था. आज दोनों टीमों के बीच मैच का तीसरा दिन चल रहा था. रोहित शर्मा को मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी.


बता दें कि पहली बार किसी टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को ओपनिंग के तौर पर टीम में चुना गया है. उन्हें खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है. सेलेक्टर्स के चयरमैन एमएसके प्रसाद ने कहा था कि, '' हम रोहित शर्मा को एक बार फिर ओपनिंग की जिम्मेदारी देना चाहते हैं. हम देखना चाहते हैं कि वो कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं. हम उन्हें वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन करता देख चुके हैं और अगर वो लाल गेंद वाले फॉर्मेट में भी ऐसा करते हैं तो इससे बेहतर हमारे लिए क्या हो सकता है.''

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाकर पारी घोषित कर थी. इस दौरान बावूमा ने 87 रनों की पारी खेली वहीं फिलेंडर ने 49 गेंदों में तेजी से 48 रन बनाए. भारत की तरफ से उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर एक बार फिर अपना बेस्ट देने में असफल रहे. उमेश को 1 और ठाकुर को एक भी विकेट नहीं मिला.

जडेजा ने यहां कमाल तो किया लेकिन उन्हें 66 रन पड़े. जडेजा ने तीन विकेट लिए.