लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का मानना है कि विराट कोहली को काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति देना मूर्खतापूर्ण होगा. विलिस चाहते हैं कि वह उसी खराब फॉर्म में रहे जो 2014 में थी जब भारतीय टीम यहां टेस्ट सीरीज खेलने आई थी.
कोहली अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी के लिये सर्रे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे.
विलिस ने स्काय स्पोटर्स से कहा,‘‘ विदेशी खिलाड़ियों को काउंटी खेलने की अनुमति देना मेरी समझ से परे है .’’
उन्होंने कहा,‘‘ उसका वह खराब फॉर्म जारी रहना चाहिये जो पिछली बार इंग्लैंड दौरे पर था. हम नहीं चाहते कि इंग्लैंड अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज हारे और इसका कारण यह हो कि हमने इन विदेशी खिलाड़ियों को यहां काउंटी खेलने का मौका दिया .’’
कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा यॉर्कशर के लिए और ईशांत शर्मा ससेक्स के लिये काउंटी क्रिकेट खेलेंगे.