Shikhar Dhawan & Varun Dhawan: शनिवार को भारतीय ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) से मिले. इस दौरान भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी भी मौजूद रहे. वरुण धवन ने ट्विटर पर यह फोटो शेयर किया है. साथ ही भारतीय खिलाड़ी ने वरुण धवन और टीम के बाकी साथियों को जोक्स भी सुनाये. बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि मैं भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ियों से मिलने और बातें करने के लिए काफी उत्साहित था.


जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में उप-कप्तान होंगे धवन


गौरतलब है कि भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल कप्तान होंगे, जबकि शिखर धवन उप-कप्तान होंगे. इस सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को हरारे में खेला जाएगा. दरअसल, पिछले दिनों ऐलान किया गया था कि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शिखर धवन भारतीय टीम के कप्तान होंगे, क्योंकि उस वक्त केएल राहुल फिट नहीं थे, लेकिन केएल राहुल के फिट होने के बाद उन्हें कप्तान बनाया गया.






वेस्टइंडीज सीरीज में भारतीय कप्तान थे धवन


इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शिखर धवन भारतीय टीम के कप्तान थे, उस सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शिखर धवन के साख शुभमन गिल ने ओपनिंग की भूमिका निभाई थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में कप्तानी के अलावा शानदार बल्लेबाजी भी की थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ शिखर धवन ने 3 वनडे मैचों में 166 रन बनाए थे.


जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम


केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर


ये भी पढ़ें-


IND Vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीरें


Rajasthan Royals के साथ दोबारा जुड़े डेविड मिलर, बटलर का साथ भी रहा कायम