IPL में खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ की मुश्किलें बढ़ीं, सपना गिल की याचिका पर क्रिकेटर समेत 11 लोगों को नोटिस
Prithvi Shaw: सेल्फी विवाद मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ समेत 11 लोगों को नोटिस भेजा है. इस साल फरवरी में पृथ्वी शॉ और सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर सपना गिल के बीच झड़प हुई थी.
HC Notice To Prithvi Shaw: इंडियन प्रीमियर लीग में रन बनाने के लिए तरस रहे भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ महीने पहले सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर सपना गिल के साथ हुए सेल्फी विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने पृथ्वी शॉ समेत 11 लोगों को नोटिस जारी किया है. हाई कोर्ट ने इस दौरान दो पुलिस कर्मियों को सही से ड्यूटी नहीं कर पाने के लिए भी नोटिस दिया है.
क्या है मामला?
इसी साल फरवरी में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपने कुछ दोस्तों के साथ मुंबई के एक होटल में खाना खाने गए थे, जिसके बाद वहां सेल्फी लेने की वजह से सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर सपना गिल के साथ विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों के बीच हुई झड़प का वीडियो भी वायरल हुआ था. इस घटना को लेकर पृथ्वी शॉ का कहना था कि फोटो खिंचवाने से मना करने पर सपना और उसके दोस्तो ने मेरे साथ मारपीट की. वीडियो में पृथ्वी शॉ की कार को भी नुकसान पहुंचाया गया, जिसके बाद पुलिस ने सपना गिल और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया था.
कोर्ट ने दी नोटिस
बॉम्बे हाईकोर्ट की जस्टिस एसबी शुक्रे और एमएस साठे की खंडपीठ ने गुरुवार को पृथ्वी शॉ और 11 लोगों को नोटिस जारी की. दरअसल सपना गिल ने उन पर की गई एफआईआर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें पृथ्वी शॉ पर छेड़छाड़ और बल्ले से पीटने का आरोप लगाया गया था. उस याचिका के आधार पर हाईकोर्ट ने पृथ्वी शॉ और 11 लोगों को नोटिस जारी किया है. इस मामले पर जून में सुनवाई होगी.
IPL में पृथ्वी शॉ का बल्ला खामोश
पृथ्वी शॉ आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में उनकी खराब फॉर्म जारी है. लीग के 16वें सीजन में पृथ्वी शॉ ने अब तक 4 मैच खेल हैं जिनमें सिर्फ 34 रन बना पाए. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 15 रन रहा है.
यह भी पढ़ें...