विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बेटी को धमकी देने वाले शख्स को किया माफ, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR
Virat Kohli: विराट और अनुष्का की बेटी को रेप की धमकी देने वाले शख्स पर चल रहे मामले में अब FIR को रद्द कर दिया गया है, जिसमें आरोपी के माफी मांगने के बाद यह कदम उठाया गया.
Virat Kohli And Anushka Sharama: बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार 10 अप्रैल के दिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बेटी को लेकर दुष्कर्म करने की धमकी देने वाले शख्स पर दर्ज FIR को रद्द करने का फैसला सुनाया. न्यायमूर्ति एएस गडकरी और पीडी नाइक की खंडपीठ ने मामले में शिकायतकर्ता, कोहली के प्रबंधक द्वारा आरोपी के खिलाफ आरोपों को छोड़ने की सहमति देने के बाद आदेश पारित किया गया.
साल 2021 में जब भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, तो उसके बाद हैदराबाद के रहने वाले इस व्यक्ति ने ट्वीट के जरिए कोहली की बेटी को लेकर रेप करने की धमकी दी थी. इसके बाद दिल्ली महिला आयोग की तरफ से लिए एक्शन पर हैदराबाद पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर रामनगेश अकुबथिनी को गिरफ्तार किया था.
नवंबर 2021 में अकुबथिनी को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद उसे धारा 67बी के तहत अदालत से जमानत मिल गई थी. इसके बाद साल 2022 में अकुबथिनी ने इस मामले को रद्द करने की याचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई सोमवार को होने के बाद मामला रद्द कर दिया गया.
मैं एक JEE रैंक होल्डर हूं, मेरा कोई आपराधिक इतिहास नहीं है
इस मामले में आरोपी ने कोर्ट में मामले को खारिज करने के लिए जो याचिका दायर की थी, उसमें उसने अपने खिलाफ किसी तरह के आपराधिक इतिहास के ना होने का भी हवाला दिया था. इसके अलावा एक जेईई रैंक होल्डर होने के चलते उसके अपने भविष्य को भी ध्यान में रखने की बात कही गई थी.
पाकिस्तान ने भारत को दी थी एकतरफा मात
विराट कोहली की कप्तानी में साल 2021 का टी20 वर्ल्ड कप खेलने मैदान पर उतरी भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ मिली एकतरफा हार की किसी ने कल्पना नहीं की थी. इस मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान ने 10 विकेट से मात दी थी और इसी कारण सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जमकर ट्रोल भी किया गया था.
यह भी पढ़ें...