IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी से नागपुर में सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. इसके अलावा फैंस भी पहले टेस्ट मैच के लिए जोश से भरे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नागपुर टेस्ट के लिए अब टेस्ट तक तकरीबन 40 हजार टिकट बिक चुके हैं.


नागपुर में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच


भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए फैंस के बीच खासा जोश नजर आ रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. बहरहाल, दोनों टीमें पहले टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी. भारतीय टीम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बिना मैदान पर उतरेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में जोश हेडलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे प्रमुख तेज गेंदबाज नहीं होंगे. इसके अलावा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?


भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ‘‘चयन एक मुद्दा है और यह दर्शाता है कि काफी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह टीम के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है, हमें बस प्रत्येक पिच को देखना होगा और सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करना होगा. हम अतीत में भी ऐसा करते आए हैं और भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे.’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के लिए संदेश साफ है. हम पिच के आधार पर खिलाड़ियों को खिलाने को तैयार हैं. जो भी पिच हो, जिसकी भी हमें जरूरत हो, हम उसे टीम में शामिल करेंगे. यह सामान्य सी बात है.’’


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS 1st Test: नागपुर की पिच देख ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में हो सकते हैं फेरबदल, इन्हें मिल सकता है मौका


WTC Final: 7 जून को ओवल में खेला जाएगा फाइनल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकती है टक्कर