IND vs AUS 1st Test: रवि शास्त्री ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया कैसे भारत के लिए साबित होंगे अहम
Ravi Shastri: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. अब भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी बात रखी है.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच 9 फरवरी से विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? इस पर लगातार बहस जारी है. क्रिकेट के जानकार लगातार टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर अपनी राय दे रहे हैं. अब भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'टीम इंडिया को इस रणनीति से बचना चाहिए'
रवि शास्त्री का मानना है कि रवि अश्विन का फॉर्म बेहद अहम होने वाला है. इस सीरीज का फैसला काफी हद तक रविचंद्रन अश्विन के फॉर्म से हो जाएगा. हालांकि, रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय स्पिनरों को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ जरूरत से ज्यादा रणनीति बनाने से बचना चाहिए. रवि अश्विन हर हालात में विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं, लेकिन भारतीय पिचों पर बहुत ज्यादा घातक गेंदबाज हैं.
ईशान किशन और केएस भरत में किसे मिलेगा मौका?
रवि शास्त्री के मुताबिक, ईशान किशन और केएस भरत के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर होगी. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. भारतीय टीम के पूर्व कोच ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का औसत तकरीबन 50 रन प्रति पारी है, यह पूर्व भारतीय कप्तान को बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि ईशान किशन और केएस भरत में जो खिलाड़ी स्पिन बेहतर खेल सकता है, उस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-